हजारीबागः पुलिस लाइन में पदस्थापित सार्जेंट दीपक टोप्पो को महिला थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेपी कारा भेज दिया. दरअसल दीपक पर युवती के साथ शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करने और प्यार में धोखा देने का आरोप लगा है.
इसे भी पढ़ें- हजारीबाग: किरासन तेल विस्फोट में घायल मां और बेटे की इलाज के दौरान मौत, गांव में मातम
आरोपी ड्यूटी से था गायब
हजारीबाग पुलिस लाइन में पदस्थापित सार्जेंट दीपक टोप्पो को गिरफ्तार कर लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा भेज दिया गया है. उसकी गिरफ्तारी रांची स्थित उसके आवास से की गई है, जो पिछले चार माह से ड्यूटी से गायब था. पुलिस लाइन से छुट्टी लेकर गया था. उक्त आरोप और काम के प्रति लापरवाही के कारण उसे सस्पेंड भी कर दिया गया है. एसपी कार्तिक ने इस पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए उसकी गिरफ्तारी के लिए आदेश दिया था.
शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण
सार्जेंट दीपक टोप्पो 18 बैच का पुलिस पदाधिकारी है. वह रांची के कोकर का रहने वाला है. प्रशिक्षण के बाद से हजारीबाग पुलिस लाइन में सार्जेंट के पद पर पदस्थापित है. फरवरी 2020 में दीपक टोप्पो की दोस्ती रांची के चुटिया की रहने वाली एक युवती से फेसबुक पर हुई. धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई.
अप्रैल 2020 में दीपक टोप्पो युवती के घर पहुंच गया और उसे शादी का प्रलोभन दिया. अगस्त 2020 में उसने युवती को हजारीबाग पुलिस लाइन स्थित अपने सरकारी आवास पर बुलाया, जहां शादी का झांसा देकर उसने शारीरिक संबंध बनाया. इसके बाद युवती सार्जेंट दीपक टोप्पो के ऊपर शादी का दबाव बनाने लगी, लेकिन बार-बार दीपक टोप्पो समय मांगता रहा और बात टालता रहा. इसके बाद युवती ने हजारीबाग महिला थाना में दीपक के खिलाफ मामला दर्ज कराया. एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले का अनुसंधान शुरू किया.