ETV Bharat / state

हजारीबागः ओमी चौधरी हत्या का मामला, JJMP पर पुलिस ने लगाया जांच को दिग्भ्रमित करने का आरोप - झारखंड न्यूज

हजारीबाग के बसरिया मोहल्ला निवासी ओमी चौधरी की हत्या के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक के पास से चार पिस्टल भी बरामद किया गया है.

JJMP की विज्ञप्ति
author img

By

Published : Jun 22, 2019, 1:51 AM IST

हजारीबाग/बड़कागांव: जिले के बसरिया मोहल्ला निवासी ओमी चौधरी की हत्या की जिम्मेवारी JJMP उग्रवादी संगठन ने ली है. संगठन ने पोस्टर चिपकाकर कहा है कि ओमी पहले संगठन के लिए काम करता था. लेकिन बाद में वो खुद का गिरोह बनाकर लेवी वसूलने लगा. लगातार शिकायत मिलने पर संगठन ने यह कार्रवाई की है.

पोस्टर में लिखा गया है कि आगे भी अगर कोई जनता के साथ गुंडागर्दी करेगा, तो उसका भी यही अंजाम होगा. वहीं, ओमी चौधरी हत्या मामले में पुलिस ने छापामारी करते हुए एक युवक को हिरासत में लिया है. जिसके पास से गमछे में बंधे हुए चार पिस्टल बरामद किया गया है. साथ ही घटनास्थल पर फेंका गया पिस्टल भी इस चार पिस्टल में से एक है.

जानकारी के अनुसार हिरासत में लिया गया शख्स ने चारों पिस्टल को एक गमछे में बांधकर कुएं में फेंक दिया था. वो ओमी चौधरी ग्रुप का ही सदस्य बताया जाता है. घटना के समय ओमी चौधरी ग्रुप के कई लोग घटना स्थल पर उपस्थित थे. अपराधियों की ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग के कारण ओमी चौधरी ग्रुप के सदस्य जवाबी कार्रवाई नहीं कर पाए. सभी सदस्य अपना हथियार हिरासत में लिए गए युवक को देकर वहां से फरार हो गए.

इस संबंध में बड़कागांव एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि जेजेएमपी की ओर से जारी पोस्टर ने पुलिस को दिग्भ्रमित करने का प्रयास किया है. जिससे कि सही जांच न हो सके. लेकिन पुलिस बारीकी से जांच करते हुए अपराधियों तक पहुंच चुकी है. एक-दो दिन में मामले का खुलासा पूरी तरह से कर दिया जाएगा. बता दें कि ओमी चौधरी की हत्या 20 जून को बड़कागांव के पूर्व विधायक लोकनाथ महतो के पेट्रोल पंप के समीप गोली मारकर की गई थी. घटना के बाद एक पिस्टल घटनास्थल पर गिरा पड़ा था.

हजारीबाग/बड़कागांव: जिले के बसरिया मोहल्ला निवासी ओमी चौधरी की हत्या की जिम्मेवारी JJMP उग्रवादी संगठन ने ली है. संगठन ने पोस्टर चिपकाकर कहा है कि ओमी पहले संगठन के लिए काम करता था. लेकिन बाद में वो खुद का गिरोह बनाकर लेवी वसूलने लगा. लगातार शिकायत मिलने पर संगठन ने यह कार्रवाई की है.

पोस्टर में लिखा गया है कि आगे भी अगर कोई जनता के साथ गुंडागर्दी करेगा, तो उसका भी यही अंजाम होगा. वहीं, ओमी चौधरी हत्या मामले में पुलिस ने छापामारी करते हुए एक युवक को हिरासत में लिया है. जिसके पास से गमछे में बंधे हुए चार पिस्टल बरामद किया गया है. साथ ही घटनास्थल पर फेंका गया पिस्टल भी इस चार पिस्टल में से एक है.

जानकारी के अनुसार हिरासत में लिया गया शख्स ने चारों पिस्टल को एक गमछे में बांधकर कुएं में फेंक दिया था. वो ओमी चौधरी ग्रुप का ही सदस्य बताया जाता है. घटना के समय ओमी चौधरी ग्रुप के कई लोग घटना स्थल पर उपस्थित थे. अपराधियों की ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग के कारण ओमी चौधरी ग्रुप के सदस्य जवाबी कार्रवाई नहीं कर पाए. सभी सदस्य अपना हथियार हिरासत में लिए गए युवक को देकर वहां से फरार हो गए.

इस संबंध में बड़कागांव एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि जेजेएमपी की ओर से जारी पोस्टर ने पुलिस को दिग्भ्रमित करने का प्रयास किया है. जिससे कि सही जांच न हो सके. लेकिन पुलिस बारीकी से जांच करते हुए अपराधियों तक पहुंच चुकी है. एक-दो दिन में मामले का खुलासा पूरी तरह से कर दिया जाएगा. बता दें कि ओमी चौधरी की हत्या 20 जून को बड़कागांव के पूर्व विधायक लोकनाथ महतो के पेट्रोल पंप के समीप गोली मारकर की गई थी. घटना के बाद एक पिस्टल घटनास्थल पर गिरा पड़ा था.

Intro:झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) ने ओमी चौधरी की हत्या का ली जिम्मेवारी

पुलिस की जांच को दिग्भ्रमित करने का किया जा रहा है प्रयास : डीएसपीBody:

हजारीबाग/बड़कागांव : बड़कागांव डेली मार्केट बसरिया मुहल्ला निवासी ओमी चौधरी की हत्या का जिम्मेवारी झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) संगठन ने ले लिया है. संगठन के सदस्य शशिकांत जी ने संगठन के लेटर पैड पर प्रेस विज्ञप्ति पत्रांक 185/ 19 दिनांक 21/6/ 2019 की तिथि से जारी करते हुए कहा है कि ओमी चौधरी की हत्या का मैं संगठन की तरफ से जिमा लेता हूं. चौधरी पहले हम लोग के संगठन का ही सदस्य था. पर कुछ दिनों से अपना गिरोह बनाकर जेजेएमपी के नाम से लेवी मांग रहा था. यह शिकायत लगातार जनता से मिलने के कारण संगठन ने फौजी कार्रवाई की. विज्ञप्ति में कहा गया है कि आगे भी जो जनता के साथ गुंडागर्दी करेगा उसका अंजाम भी ऐसा ही होगा. इधर ओमी चौधरी हत्या मामले में बड़कागांव पुलिस अनुमंडल अधिकारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में छापामारी करते हुए एक युवक को हिरासत में लिया गया है. हिरासत में लिए गए युवज के निशाने पर पुलिस द्वारा एक कुआं से एक गमछे में बंधे हुए चार पिस्टल बरामद किया गया है. घटनास्थल पर फेंके गए पिस्टल भी इस चार पिस्टल में शामिल है. बताया जाता है कि घटना के बाद हिरासत में लिए गए युवक ने जमीन पर गिरा हुआ पिस्टल सहित चार पिस्टल को एक गमछे में बांधकर उक्त कुएं में फेंक दिया, जिसे ग्रामीणों ने देख लिया था. पुलिस द्वारा गहन छानबीन के बाद उक्त युवक को हिरासत में लेते हुए 20 जून की देर शाम को कुए से चारों पिस्टल बरामद की गई है. हिरासत में लिया गया युवक ओमी चौधरी ग्रुप के ही बताया जाता है. घटना के समय ओमी चौधरी ग्रुप के कई लोग घटना स्थल पर उपस्थित थे. अपराधियों की ताबड़तोड़ फायरिंग के कारण ओमी चौधरी ग्रुप के सदस्य जवाबी कार्रवाई नहीं कर पाए. सभी सदस्य अपना हथियार हिरासत में लिए गए युवक को देकर वहां से फरार हो गए. तत्पश्चात उक्त युवक ने सभी हथियार को कुएं में डाल दिया. इस संबंध में बड़कागांव एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि जेजेएमपी द्वारा जारी किया गया प्रेस विज्ञप्ति पुलिस को दिग्भ्रमित करने का प्रयास किया गया है. सही जांच को भटकाने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस बारीकी से जांच करते हुए अपराधियों तक पहुंच चुकी है। एक-दो दिन में मामले को पूरी तरह से खुलासा कर ली जाएगी. ज्ञात हो कि ओमी चौधरी की हत्या 20 जून को बड़कागांव स्थित हजारीबाग पद के पूर्व विधायक लोकनाथ महतो के पेट्रोल पंप के समीप मीट के दुकान के पास चार गोली मारकर की गई थी. घटना के बाद घटनास्थल पर ही एक पिस्टल गिरा पड़ा था जिसे किसी ने उठा लिया. पुलिस के लिए मुक्त पिस्टल को बरामद करना गले का हड्डी बन गया जिसे पिस्टल को खोजबीन करते हुए एक कुएं से चार पिस्टल बरामद किया.Conclusion:झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) ने ओमी चौधरी की हत्या का ली. जिम्मेवारी,20 जून को दिनदहाड़े बड़कागांव में ओमी चौधरी का गोली मारकर की गई थी हत्या.बड़कागांव पुलिस ने ओमी चौधरी की हत्या मामले में एक कुएं से 4 पिस्टल किया बरामद.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.