हजारीबाग: हजारीबाग(Hazaribag) और कोडरमा पुलिस(Koderma Police) के संयुक्त अभियान में अंतरराज्यीय(Interstate) चार पहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह के 12 सदस्य की गिरफ्तारी हुई है. जिसमें 6 चौपारण थाना अंतर्गत और 6 जयनगर थाना अंतर्गत गिरफ्तार किये गए है. दरअसल छापेमारी के दौरान एक लूटा गया पिकअप भी बरामद किया गया और अभियुक्तों से गहन पूछताछ की गई. पूछताछ करने के दौरान दूसरा एक और गाड़ी भी बरामद किया गया. इसके बाद कड़ाई से पूछताछ करने के दौरान अपराधियों ने अपने गिरोह के प्रत्येक सदस्य की जानकारी दी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़े- 7 लाख लूट मामले में तीन गिरफ्तार, व्यवसायी का स्टाफ ही निकला मास्टरमाइंड
लूट मामले में पूरे गिरोह की तलाश जारी
चोरी और लूटे गए गाड़ियों को कोडरमा निवासी राकेश कुमार पांडे को दिया जाता था. जो गाड़ियों को ठिकाने लगाता था. अब पुलिस इस पूरे मामले में लिप्त दूसरे लोगों की भी खोज कर रही है. साथ ही साथ यह भी पता लगाया जा रहा है कि इन लोगों ने और कितने गाड़ियां चोरी या फिर लूटे थे. पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि यह एक बड़ा गिरोह है. जो चोरी की वारदात को अंजाम देता था. जैसे- जैसे इन सदस्यों से पूछताछ की जाएगी वैसे- वैसे और आगे गिरोह के बारे में खुलासा किया जाएगा.
पुलिस ने बरामद की कई गाड़ियां
पुलिस ने कई गाड़ियों को बरामद किया है जिसमें चार पिकअप वाहन है, एक वैगनार और एक स्कॉर्पियो शामिल है. गौर करने वाली बात ये है कि पुलिस ने सबसे अधिक पिकअप वैन जब्त किया है. अर्थात अपराधी पिकअप वैन लूटने की अधिक घटना को अंजाम देते थे.