हजारीबाग: रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें उन्होंने हजारीबाग समेत पूरे राज्य को कई सौगातें दी. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने पुलवामा में हुए शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की, साथ ही उन्होंने शहीदों के परिजनों और उनके बच्चों की देखभाल के लिए खुद को अभिभावक के रूप में बताया.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हजारीबाग दुमका और पलामू में मेडिकल कॉलेज भवन का उद्घाटन किया, साथ ही रामगढ़ में महिला इंजीनियरिंग कॉलेज के नवनिर्मित भवन का भी उद्घाटन किया. इसके अलावे उन्होंने ग्रामीण वाटर सप्लाई योजना के तहत रामगढ़ की एक योजना और हजारीबाग के 3 योजनाओं का भी उद्घाटन किया. साहेबगंज में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और नमामि गंगे योजना के तहत मधुसूदन घाट का भी ऑनलाइन उद्घाटन पीएम मोदी ने हजारीबाग से किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में हजारीबाग की बेटी कैप्टन शिखा सुरभि की तारीफ करते हुए कहा, कि रामगढ़ में जो इंजीनियरिंग कॉलेज बन रहा है, उससे राज्य की कई बेटियों को देश का नाम रोशन करने का अवसर मिलेगा.
प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की मुख्य बातें:-
* झारखंड में बन रहा बिरसा मुंडा संग्रहालय महान स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा के पहचान को देश दुनिया में ले जाएगा
*प्रधानमंत्री किसान निधि से राज्य के किसानों को 750 लाख करोड़ की सहायता राशि मिलेगी. जिससे राज्य के 22 लाख किसानों को फायदा पहुंचेगा.
* झारखंड में 70 नए एकलव्य मॉडल स्कूल खोले जाएंगे अबतक 24 से अधिक मॉडल स्कूल खोले जा चुके हैं.
* झारखंड में 350 स्वच्छ पेयजल योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है .
* 3 साल पहले झारखंड में सिर्फ तीन मेडिकल कॉलेज थे, अब एक ही दिन में 3 नए मेडिकल कॉलेज के भवन का उद्घाटन किया गया.
* भारत का सबसे बड़ा स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत की शुरुआत झारखंड से ही किया गया था. झारखंड में इस योजनाओं से गरीब मरीजों को सबसे अधिक लाभ मिल रहा है.
* स्वच्छ भारत मिशन के तहत हजारीबाग ने अपना परचम लहराया है. पूरे राज्य में स्वच्छ भारत के तहत लाखों शौचालय का निर्माण करवाया गया जो राज्य में परिवर्तन को दर्शाता है.
* किसानों को स्मार्टफोन लेने के लिए सरकार पैसे देगी. जिससे वह फसल बीमा ,डिजिटल लेन-देन ,मौसम की जानकारी, नए तकनीक की जानकारी के साथ सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे.
* विनोबा भावे विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर ट्रैवल स्टडीज के बनने से आदिवासी समाज के बारे में देश के लोगों को जानकारी मिलेगी.
* हजारीबाग, दुमका पलामू और जमशेदपुर में 500 बेड के 4 अस्पतालों की आधारशिला रखी गई.
* कोनार डैम से शहरी जलापूर्ति योजना के तहत पेयजल की समस्याओं का समाधान होगा.
सभी योजनाओं का शिलान्यास करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत सरकार कि कई विकास के मुद्दे को आम जनों तक पहुंचाया. संबोधित में पीएम ने स्पष्ट कहा कि विकास के लिए सरकार हमेशा के लिए वचनबद्ध है.
वहीं मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी राज्य और केन्द्र सरकार कि कई योजनाओं कि तारीफ की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार मिलकर समाज के अंतिम पायदान तक विकास की योजना पहुंचा रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हजारीबाग में यह एक सरकारी कार्यक्रम था. कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री जयंत सिन्हा के अलावे कई बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे. पीएम मोदी को सुनने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखी गई.