बरकट्ठा, हजारीबाग: जिले के गोरहर थाना क्षेत्र के गोरहर में एक वृद्ध की हत्या कर दी गई. वृद्ध की हत्या उसके पड़ोसी ने ही फरसा से हमला कर किया है. जिसके बाद पुलिस ने 12 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
थाना प्रभारी शंभू नंदन ईश्वर ने बताया कि मृतक भोला महतो झाड़-फूक का काम करता था, उसने शनिवार रात्रि में पूजा की था और एक बकरे की बलि दी. उन्होंने बताया कि भोला महतो ने प्रसाद खाने के लिए पड़ोसी सुरेश यादव को घर पर बुलाया था. इस दौरान सुरेश को कोई शक हुआ और उसने जिस फरसे से बकरे की बलि दी गयी थी, उसी फरसे से भोला महतो पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
इसे भी पढे़ें:- युवक की गला रेत कर हत्या, जंगल में मिला शव
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए रातभर छापेमारी की जिसके बाद रविवार को आरोपी सुरेश यादव को धरगुली मोड़ से गिरफ्तार किया.
मृतक के पुत्र लालधन महतो के बयान पर कांड संख्या 10/2020 के तहत धारा 302,201,120 बी का मामला गोरहर थाना में दर्ज गया है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया फरसा भी बरामद कर लिया है.