हजारीबाग: जिले के चौपारण थाना क्षेत्र के एनएच-2 पर एक बाइक तेज रफ्तार में डिवाइडर से टकरा गई. जिसमें बाइक सवार चौपारण निवासी चंदन कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि ताजपुर निवासी रोशन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया.
शुक्रवार शाम चौपारण के एनएच-2 पर तेज रफ्तार ने एक व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जाता है कि तेज गति से आ रही बाइक सवार का संतुलन बिगड़ गया और सड़क के बीच बने डिवाइडर को टक्कर मार दी. इसमें बाइक सवार चंदन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रोशन गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे चौपारण सीएससी अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया. वहीं, घटना के बाद एनएच-2 पर वाहनों की लंबी जाम लग गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिचालन को सामान्य कराया.
ये भी पढ़ें:- चालान से बचने के लिए ऑटो वाले ने इंस्पेक्टर को मारी टक्कर, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
बता दें कि एक तरफ सरकार के नए नियम लागू होने पर हेलमेट पहनने को लेकर अभियान चल रहा है. जिससे सड़क दुर्घटना में कमी आ सके. वहीं, इसका असर हजारीबाग में देखने को नहीं मिल रहा है, जिससे चौपारण में हेलमेट न पहनने से बाइक सवार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.