हजारीबाग: उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त जटाशंकर चौधरी की अध्यक्षता में प्रमण्डल के सभी 7 जिलों में विधि व्यवस्था संधारण के लिए परिसदन हजारीबाग में समीक्षा बैठक बुलाई गई . इस दौरान आयुक्त ने होली त्योहार के मद्देनजर उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल क्षेत्र के अंतर्गत शांति और विधि व्यवस्था बनाए रखने को तैयारियों की समीक्षा की.
ये भी पढ़ें-होली में लोगों को नहीं मिल पाएगा हर्बल रंग! पलाश के पेड़ों से हर्बल रंग नहीं हुआ तैयार
बैठक के दौरान आयुक्त ने सातों जिलों हजारीबाग, गिरिडीह, धनबाद, बोकारो, चतरा, कोडरमा, रामगढ़ के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों से होली त्योहार के मद्देनजर उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल क्षेत्र के अंतर्गत शांति और विधि व्यवस्था बनाए रखने को तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने प्रमंडल अन्तर्गत चल रहे कोविड टेस्टिंग और वैक्सीनेशन की भी जानकारी ली. साथ ही उन्होंने राज्य में चल रहे उत्पाद विभाग द्वारा चलाए जा रहे छापामारी अभियान की भी जानकारी ली. साथ ही प्रमंडल क्षेत्र में आपसी समन्वय के साथ विधि व्यवस्था और शांति कायम रखने का निर्देश भी दिया. उन्होंने कहा कि त्योहार के मद्देनजर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए संवेदनशील क्षेत्र एवं अराजक तत्वों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए. सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार कर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. समीक्षा के दौरान आयुक्त ने कोविड-19 जांच और वैक्सीनेशन को ले कर सातों जिले में बनाई गई रणनीति से संबंधित जानकारी ली.