ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: पहले चरण के चुनाव को लेकर खूंटी और रांची पुलिस अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

खूंटी और रांची पुलिस 13 नवंबर को होने वाली वोटिंग को लेकर अलर्ट है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है.

Ranchi Police Alert
मतदान को लेकर अलर्ट मोड में रांची पुलिस. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 12, 2024, 5:04 PM IST

रांची/खूंटीः झारखंड में प्रथम चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर रांची पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. 13 नवंबर को रांची जिले की कई सीटों के लिए वोटिंग होनी है. इसे देखते हुए शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.

1500 से ज्यादा फोर्स की तैनाती

रांची में 13 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए रांची, तमाड़, हटिया, कांके और मांडर में डेढ़ हजार से ज्यादा फोर्स की तैनाती की गई है. इसमें सीआरपीएफ, एसएसबी, सीएपीएफ, जिला बल, जैप और झारखंड जगुआर के जवान शामिल हैं. वहीं नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों में सीआरपीएफ की तैनाती की गई है. तैनात पुलिस जवानों को सख्त निर्देश दिया गया है कि वे किसी भी हाल में मतदान के दौरान विधि व्यवस्था भंग नहीं होने दें.

चुनाव तैयारी की जानकारी देते रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा. (वीडियो-ईटीवी भारत)

इस संबंध में रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि मतदान के दौरान अगर कोई व्यक्ति विधि-व्यवस्था भंग करता है तो उन्हें तुरंत हिरासत में लिया जाएगा.एसएसपी ने ग्रामीण एसपी समेत डीएसपी और सभी थानेदारों को मतदान केंद्रों और उसके आसपास इलाकों में गश्ती लगाने का निर्देश दिया है.

बॉर्डर पर नाकेबंदी, फ्लाइंग स्क्वाड तैयार

रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि रांची से लगने वाले दूसरे जिलों की सीमा पर मतदान को लेकर नाकेबंदी कर दी गई है. बिना जांच के किसी भी वाहन को जिले से बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है. अवैध शराब और हथियार को लेकर विशेष निगरानी की जा रही है. वहीं चुनाव में धनबल पर रोक के लिए भी पुलिस सजग है.

एसएसपी के अनुसार आधा दर्जन फ्लाइंग स्क्वाड बनाए गए हैं, जो वोटिंग के दौरान बूथों का औचक निरीक्षण करेंगे.वोटिंग के दिन और वोटिंग से पहले किसी भी तरह के साजिश का पता लगाने के लिए ह्यूमन नेटवर्क को भी एक्टिव किया गया है.जिले में क्यूआरटी भी एक्टिव रहेगी.

Ranchi Police Alert
पुलिया की जांच करते सुरक्षाबल. (फोटो-ईटीवी भारत)

पुल-पुलिया की जांच जारी

एसएसपी ने बताया कि तमाड़ जैसे इलाके पूर्व में नक्सल प्रभावित रहे हैं. ऐसे में उन क्षेत्रों में पड़ने वाले सभी पुल-पुलिया के नीचे बम निरोधक दस्ता के द्वारा गहन जांच की जा रही है, ताकि अगर किसी भी तरह का विस्फोटक हो तो उसे समय से पूर्व निष्क्रिय किया जा सके.

चेकिंग की गई तेज, शहर में भी जांच जारी

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले भर में चेकिंग तेज कर दी गई है. जिले के ग्रामीण और प्रवेश मार्गों के साथ शहरी इलाकों में भी चेकिंग तेज कर दी गई है. जगह और समय बदलकर लगातार चेकिंग की जा रही है. इसके साथ ही जिले भर में चिह्नित 22 चेकनाकों पर नियमित चेकिंग जारी है, हर छोटे-बड़ वाहनों की जांच की जा रही है.

मतदान को लेकर खूंटी प्रशासन भी अलर्ट

वहीं खूंटी जिले की दो विधानसभा सीट खूंटी और तोरपा में भी मतदान कल है. प्रशासन की ओर से शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने की तैयारी पूरी कर ली गई है. प्रशासन का ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष फोकस है. नक्सल प्रभावित अड़की और मुरहू प्रखंड के दक्षिणी इलाके में बनाए गए बूथों पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. इस इलाके में 150 से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. बूथों पर जिला पुलिस के साथ अर्द्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई है.

संवेदनशील बूथों पर प्रशासन की नजर

वहीं भयमुक्त चुनाव कराने के लिए सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ और एसएसबी के जवान जंगल और संवेदनशील इलाकों में कैंप कर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. दो हजार से अधिक अर्धसैनिक बल के जवानों को खूंटी में बुलाया गया है.

खूंटी एसपी ने दी जानकारी

इस संबंध में खूंटी के एसपी अमन कुमार ने कहा कि जिले की दोनों विधानसभा के अलावा तमाड़ विधानसभा के अड़की इलाके सहित नक्सल प्रभावित क्षेत्र की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ और एसएसबी की पार्टी मौजूद है. टीम लगातर जंगलों में अभियान चला रही है.

चुनाव तैयारी की जानकारी देते खूंटी एसपी अमन कुमार. (वीडियो-ईटीवी भारत)

एसपी ने बताया कि मतदान कर्मियों के जाने से लेकर वापस लौटने तक टीम साथ रहेगी. किसी भी तरह की परिस्थिति से निपटने के लिए क्यूआरटी बनाई गई है. नक्सल एरिया में अलग से पारा मिलिट्री फोर्स की क्यूआरटी बनाई गई है. साधारण इलाके में पारा मिलिट्री और जिला बल के जवानों का क्यूआरटी बनाई गई है. डीएसपी इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी को मिलाकर एक अलग से क्यूआरटी बनाई गई है.

एसपी अमन कुमार ने बताया कि हाल के दिनों में नक्सलियों ने वोट बहिष्कार संबंधित पोस्टरबाजी की थी. एसपी ने बताया कि वोटरों और मतदानकर्मियों की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन के द्वारा तैयारी पूर्ण कर ली गई है.आम लोगों से अपील की गई है कि पोस्टरबाजी से भयभीत न हों.

खूंटी जिले में कुल 549 मतदान केंद्र बनाए गए

बता दें कि खूंटी जिले में कुल 549 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 100 से अधिक संवेदनशील बूथ हैं. 13 नवंबर को होने वाले मतदान में 85 पंचायत के 733 गांव के 424225 मतदाता 24 उम्मीदवारों के लिए मतदान करेंगे. इनमें 218290 महिला और 205934 पुरुष मतदाता शामिल हैं. खूंटी जिले के 73 मतदान केंद्रों में सुरक्षा कारणों से मतदान का समय एक घंटा कम कर दिया गया है. इन मतदान केंद्रों पर सुबह 7 से शाम 4 बजे तक ही वोटिंग होगी. जबकि अन्य मतदान केंद्रों में शाम पांच बजे तक मतदान होगा. खूंटी विधानसभा क्षेत्र के एक, तोरपा विधानसभा क्षेत्र के 15 और तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के अड़की प्रखंड इलाके के 57 मतदान केंद्रों में शाम चार बजे तक ही मतदान होगा.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Election 2024: आधी आबादी बड़ी भागीदारी, पहले चरण में 22 सीटों पर पुरुषों से अधिक महिला वोटर, निभाएंगी निर्णायक की भूमिका

Jharkhand Election 2024: झारखंड के चुनावी रण में दौड़ेंगी 18 हजार हाइटेक गाड़ी, जीपीएस सिस्टम से आयोग रखेगा नजर

Jharkhand Election 2024: थम गया प्रचार का शोर अब पहले चरण का जोर! मतदान के लिए व्यापक प्रबंध

रांची/खूंटीः झारखंड में प्रथम चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर रांची पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. 13 नवंबर को रांची जिले की कई सीटों के लिए वोटिंग होनी है. इसे देखते हुए शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.

1500 से ज्यादा फोर्स की तैनाती

रांची में 13 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए रांची, तमाड़, हटिया, कांके और मांडर में डेढ़ हजार से ज्यादा फोर्स की तैनाती की गई है. इसमें सीआरपीएफ, एसएसबी, सीएपीएफ, जिला बल, जैप और झारखंड जगुआर के जवान शामिल हैं. वहीं नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों में सीआरपीएफ की तैनाती की गई है. तैनात पुलिस जवानों को सख्त निर्देश दिया गया है कि वे किसी भी हाल में मतदान के दौरान विधि व्यवस्था भंग नहीं होने दें.

चुनाव तैयारी की जानकारी देते रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा. (वीडियो-ईटीवी भारत)

इस संबंध में रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि मतदान के दौरान अगर कोई व्यक्ति विधि-व्यवस्था भंग करता है तो उन्हें तुरंत हिरासत में लिया जाएगा.एसएसपी ने ग्रामीण एसपी समेत डीएसपी और सभी थानेदारों को मतदान केंद्रों और उसके आसपास इलाकों में गश्ती लगाने का निर्देश दिया है.

बॉर्डर पर नाकेबंदी, फ्लाइंग स्क्वाड तैयार

रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि रांची से लगने वाले दूसरे जिलों की सीमा पर मतदान को लेकर नाकेबंदी कर दी गई है. बिना जांच के किसी भी वाहन को जिले से बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है. अवैध शराब और हथियार को लेकर विशेष निगरानी की जा रही है. वहीं चुनाव में धनबल पर रोक के लिए भी पुलिस सजग है.

एसएसपी के अनुसार आधा दर्जन फ्लाइंग स्क्वाड बनाए गए हैं, जो वोटिंग के दौरान बूथों का औचक निरीक्षण करेंगे.वोटिंग के दिन और वोटिंग से पहले किसी भी तरह के साजिश का पता लगाने के लिए ह्यूमन नेटवर्क को भी एक्टिव किया गया है.जिले में क्यूआरटी भी एक्टिव रहेगी.

Ranchi Police Alert
पुलिया की जांच करते सुरक्षाबल. (फोटो-ईटीवी भारत)

पुल-पुलिया की जांच जारी

एसएसपी ने बताया कि तमाड़ जैसे इलाके पूर्व में नक्सल प्रभावित रहे हैं. ऐसे में उन क्षेत्रों में पड़ने वाले सभी पुल-पुलिया के नीचे बम निरोधक दस्ता के द्वारा गहन जांच की जा रही है, ताकि अगर किसी भी तरह का विस्फोटक हो तो उसे समय से पूर्व निष्क्रिय किया जा सके.

चेकिंग की गई तेज, शहर में भी जांच जारी

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले भर में चेकिंग तेज कर दी गई है. जिले के ग्रामीण और प्रवेश मार्गों के साथ शहरी इलाकों में भी चेकिंग तेज कर दी गई है. जगह और समय बदलकर लगातार चेकिंग की जा रही है. इसके साथ ही जिले भर में चिह्नित 22 चेकनाकों पर नियमित चेकिंग जारी है, हर छोटे-बड़ वाहनों की जांच की जा रही है.

मतदान को लेकर खूंटी प्रशासन भी अलर्ट

वहीं खूंटी जिले की दो विधानसभा सीट खूंटी और तोरपा में भी मतदान कल है. प्रशासन की ओर से शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने की तैयारी पूरी कर ली गई है. प्रशासन का ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष फोकस है. नक्सल प्रभावित अड़की और मुरहू प्रखंड के दक्षिणी इलाके में बनाए गए बूथों पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. इस इलाके में 150 से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. बूथों पर जिला पुलिस के साथ अर्द्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई है.

संवेदनशील बूथों पर प्रशासन की नजर

वहीं भयमुक्त चुनाव कराने के लिए सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ और एसएसबी के जवान जंगल और संवेदनशील इलाकों में कैंप कर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. दो हजार से अधिक अर्धसैनिक बल के जवानों को खूंटी में बुलाया गया है.

खूंटी एसपी ने दी जानकारी

इस संबंध में खूंटी के एसपी अमन कुमार ने कहा कि जिले की दोनों विधानसभा के अलावा तमाड़ विधानसभा के अड़की इलाके सहित नक्सल प्रभावित क्षेत्र की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ और एसएसबी की पार्टी मौजूद है. टीम लगातर जंगलों में अभियान चला रही है.

चुनाव तैयारी की जानकारी देते खूंटी एसपी अमन कुमार. (वीडियो-ईटीवी भारत)

एसपी ने बताया कि मतदान कर्मियों के जाने से लेकर वापस लौटने तक टीम साथ रहेगी. किसी भी तरह की परिस्थिति से निपटने के लिए क्यूआरटी बनाई गई है. नक्सल एरिया में अलग से पारा मिलिट्री फोर्स की क्यूआरटी बनाई गई है. साधारण इलाके में पारा मिलिट्री और जिला बल के जवानों का क्यूआरटी बनाई गई है. डीएसपी इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी को मिलाकर एक अलग से क्यूआरटी बनाई गई है.

एसपी अमन कुमार ने बताया कि हाल के दिनों में नक्सलियों ने वोट बहिष्कार संबंधित पोस्टरबाजी की थी. एसपी ने बताया कि वोटरों और मतदानकर्मियों की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन के द्वारा तैयारी पूर्ण कर ली गई है.आम लोगों से अपील की गई है कि पोस्टरबाजी से भयभीत न हों.

खूंटी जिले में कुल 549 मतदान केंद्र बनाए गए

बता दें कि खूंटी जिले में कुल 549 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 100 से अधिक संवेदनशील बूथ हैं. 13 नवंबर को होने वाले मतदान में 85 पंचायत के 733 गांव के 424225 मतदाता 24 उम्मीदवारों के लिए मतदान करेंगे. इनमें 218290 महिला और 205934 पुरुष मतदाता शामिल हैं. खूंटी जिले के 73 मतदान केंद्रों में सुरक्षा कारणों से मतदान का समय एक घंटा कम कर दिया गया है. इन मतदान केंद्रों पर सुबह 7 से शाम 4 बजे तक ही वोटिंग होगी. जबकि अन्य मतदान केंद्रों में शाम पांच बजे तक मतदान होगा. खूंटी विधानसभा क्षेत्र के एक, तोरपा विधानसभा क्षेत्र के 15 और तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के अड़की प्रखंड इलाके के 57 मतदान केंद्रों में शाम चार बजे तक ही मतदान होगा.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Election 2024: आधी आबादी बड़ी भागीदारी, पहले चरण में 22 सीटों पर पुरुषों से अधिक महिला वोटर, निभाएंगी निर्णायक की भूमिका

Jharkhand Election 2024: झारखंड के चुनावी रण में दौड़ेंगी 18 हजार हाइटेक गाड़ी, जीपीएस सिस्टम से आयोग रखेगा नजर

Jharkhand Election 2024: थम गया प्रचार का शोर अब पहले चरण का जोर! मतदान के लिए व्यापक प्रबंध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.