ETV Bharat / state

हजारीबागः नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन, 25 अगस्त से 20 सितंबर तक चलेगा प्रतिस्पर्धा - झारखंड में  विधानसभा चुनाव

हजारीबाग चार अलग-अलग प्रखंडों में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का 25 अगस्त से आयोजन होने जा रहा है. हर साल की भांति इस साल भी विधायक मनीष जयसवाल इस टूर्नामेंट का आयोजन करवा रहे हैं.

टूर्नामेंट का जर्सी का भी लोकार्पण करते विधायक
author img

By

Published : Aug 21, 2019, 7:22 PM IST

हजारीबागः जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में फुटबॉल खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए नमो फुटबॉल टूर्नामेेंट का आयोजन पिछले 4 सालों से किया जा रहा है. इस वर्ष भी 25 अगस्त से जिले के अलग-अलग प्रखंडों में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है.

देखें पूरी खबर


25 अगस्त से 20 सितंबर फुटबॉल टूर्नामेंट
यह टूर्नामेंट जिले के 4 प्रखंड कटकमदाग, सदर, कटकमसांडी और दारू में 25 अगस्त से प्रारंभ होगा और 20 सितंबर को समाप्त होगा. सदर विधानसभा के विधायक मनीष जयसवाल प्रत्येक साल नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करवा रहे हैं. यह चौथा साल है जब टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. 2016 में कटकमदाग प्रखंड में करीब तीन दर्जन टीमों के बीच इस टूर्नामेंट की शुरुआत की गयी थी. इस वर्ष के टूर्नामेंट में ग्रामीण क्षेत्रों की लगभग 300 टीमें हिस्सा लेंगी. टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य हजारीबाग का लोकप्रिय खेल फुटबॉल को स्थापित करना है.

मनीष जायसवाल ने टूर्नामेंट के जर्सी का लोकार्पण किया
इस टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर भाजपा कार्यकर्ता को विशेष रूप से तैयारी करने का निर्देश दिया गया है. आने वाले समय में झारखंड में विधानसभा चुनाव भी होना है, ऐसे में खेल के जरिए विधायक आम जनता के पास पहुंचने का प्रयास करेंगे. सफल आयोजन के लिए मनीष जायसवाल ने बड़ी पुरस्कार राशि का भी ऐलान किया है. साथ ही जीतने वाली टीम को मेडल देखकर सम्मानित किया जाएगा. इस दौरान मनीष जायसवाल ने नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का जर्सी का भी लोकार्पण किया. विधायक ने ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों से आग्रह किया कि वह बढ़-चढ़कर टूर्नामेेंट में हिस्सा लें और अपनी टीम को उतारें.

यह भी पढ़ें- पाकुड़ का यह अस्पताल कहीं गायब न हो जाए!, इसलिए लगा दिया है जंजीर


स्टेडियम बनाने का प्रयास
मनीष जयसवाल ने जानकारी दी कि खिलाड़ियों को इस टूर्नामेेंट से प्लेटफॉर्म मिलेगा. खिलाड़ी अपनी प्रतिभा जिला स्तर में दिखाएंगे और उन्हें राज्य स्तर तक का मौका मिलेगा. पिछले बार जो फुटबॉल टूर्नामेंट हुए हैं उसमें कई खिलाड़ी जिला स्तर तक पहुंचे हैं. अब कोशिश की जा रही है कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्टेडियम बनाया जाए और खिलाड़ियों को विशेष रूप से ट्रेनिंग भी दी जाए, जो राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर तक अपनी प्रतिभा का जौहर दिखा सके.


नमो फुटबॉल टूर्नामेंट की रूपरेखा

  • कटकमदाग- 25 अगस्त से शुरू होकर 8 सितंबर तक चलेगा, प्रखंड के 13 पंचायतों की कुल 52 गांव की टीम भाग लेंगी.
  • सदर- 1 सितंबर से शुरू होकर 15 सितंबर तक चलेगा, प्रखंड के 25 पंचायत की कुल 100 गांव कि टीमें हिस्सा लेंगी.
  • कटकमसांडी- 5 सितंबर से 20 सितंबर तक टूर्नामेंट चलेगा, प्रखंड के सभी 18 पंचायत की कुल 80 गांव हिस्सा लेंगी.
  • दारू- 2 सितंबर से 17 सितंबर तक चलेगा, प्रखंड के सभी छह पंचायत की कुल 27 गांव की टीम हिस्सा लेंगी.

हजारीबागः जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में फुटबॉल खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए नमो फुटबॉल टूर्नामेेंट का आयोजन पिछले 4 सालों से किया जा रहा है. इस वर्ष भी 25 अगस्त से जिले के अलग-अलग प्रखंडों में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है.

देखें पूरी खबर


25 अगस्त से 20 सितंबर फुटबॉल टूर्नामेंट
यह टूर्नामेंट जिले के 4 प्रखंड कटकमदाग, सदर, कटकमसांडी और दारू में 25 अगस्त से प्रारंभ होगा और 20 सितंबर को समाप्त होगा. सदर विधानसभा के विधायक मनीष जयसवाल प्रत्येक साल नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करवा रहे हैं. यह चौथा साल है जब टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. 2016 में कटकमदाग प्रखंड में करीब तीन दर्जन टीमों के बीच इस टूर्नामेंट की शुरुआत की गयी थी. इस वर्ष के टूर्नामेंट में ग्रामीण क्षेत्रों की लगभग 300 टीमें हिस्सा लेंगी. टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य हजारीबाग का लोकप्रिय खेल फुटबॉल को स्थापित करना है.

मनीष जायसवाल ने टूर्नामेंट के जर्सी का लोकार्पण किया
इस टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर भाजपा कार्यकर्ता को विशेष रूप से तैयारी करने का निर्देश दिया गया है. आने वाले समय में झारखंड में विधानसभा चुनाव भी होना है, ऐसे में खेल के जरिए विधायक आम जनता के पास पहुंचने का प्रयास करेंगे. सफल आयोजन के लिए मनीष जायसवाल ने बड़ी पुरस्कार राशि का भी ऐलान किया है. साथ ही जीतने वाली टीम को मेडल देखकर सम्मानित किया जाएगा. इस दौरान मनीष जायसवाल ने नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का जर्सी का भी लोकार्पण किया. विधायक ने ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों से आग्रह किया कि वह बढ़-चढ़कर टूर्नामेेंट में हिस्सा लें और अपनी टीम को उतारें.

यह भी पढ़ें- पाकुड़ का यह अस्पताल कहीं गायब न हो जाए!, इसलिए लगा दिया है जंजीर


स्टेडियम बनाने का प्रयास
मनीष जयसवाल ने जानकारी दी कि खिलाड़ियों को इस टूर्नामेेंट से प्लेटफॉर्म मिलेगा. खिलाड़ी अपनी प्रतिभा जिला स्तर में दिखाएंगे और उन्हें राज्य स्तर तक का मौका मिलेगा. पिछले बार जो फुटबॉल टूर्नामेंट हुए हैं उसमें कई खिलाड़ी जिला स्तर तक पहुंचे हैं. अब कोशिश की जा रही है कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्टेडियम बनाया जाए और खिलाड़ियों को विशेष रूप से ट्रेनिंग भी दी जाए, जो राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर तक अपनी प्रतिभा का जौहर दिखा सके.


नमो फुटबॉल टूर्नामेंट की रूपरेखा

  • कटकमदाग- 25 अगस्त से शुरू होकर 8 सितंबर तक चलेगा, प्रखंड के 13 पंचायतों की कुल 52 गांव की टीम भाग लेंगी.
  • सदर- 1 सितंबर से शुरू होकर 15 सितंबर तक चलेगा, प्रखंड के 25 पंचायत की कुल 100 गांव कि टीमें हिस्सा लेंगी.
  • कटकमसांडी- 5 सितंबर से 20 सितंबर तक टूर्नामेंट चलेगा, प्रखंड के सभी 18 पंचायत की कुल 80 गांव हिस्सा लेंगी.
  • दारू- 2 सितंबर से 17 सितंबर तक चलेगा, प्रखंड के सभी छह पंचायत की कुल 27 गांव की टीम हिस्सा लेंगी.
Intro:हजारीबाग के ग्रामीण क्षेत्रों में फुटबॉल खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन पिछले 5 सालों से किया जा रहा है। इस वर्ष भी हजारीबाग में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। हजारीबाग के 4 प्रखंड कटकमदाग, सदर ,कटकमसांडी और दारू में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम 25 अगस्त से प्रारंभ होगी और 20 सितंबर को समाप्त होगी।


Body:मनीष जयसवाल सदर विधानसभा के विधायक बनने के बाद प्रत्येक साल नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करवा रहे हैं। चौथा साल है जब टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है ।2016 में कटकमदाग प्रखंड में करीब तीन दर्जन टीम ने इस टूर्नामेंट का शुरुआत किया गया है। वर्तमान में इस टूर्नामेंट में लगभग 300 टीम ग्रामीण क्षेत्रों का हिस्सा लेंगे। टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य हजारीबाग का लोकप्रिय खेल फुटबॉल जो वर्तमान समय में खिलाड़ियों से दूर होता जा रहा है उसे फिर से स्थापित करना है।

टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर भाजपा कार्यकर्ता को विशेष रूप से तैयारी करने को लेकर निर्देश दिया गया है ।क्योंकि आने वाले समय में झारखंड में चुनाव भी होना है। ऐसे में खेल के जरिए ही सही विधायक आम जनता के पास पहुंचने का प्रयास भी करेंगे। सफल आयोजन के लिए मनीष जायसवाल ने बड़ा पुरस्कार की राशि का भी एलान किया है। साथ ही साथ जीतने वाली टीम को मेडल देखकर सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान मनीष जायसवाल ने नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का जर्सी का भी लोकार्पण किया। मनीष जायसवाल ने ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों से आह्वान किया है कि वह बढ़-चढ़कर पूरा मिनट में हिस्सा लें और अपनी टीम को उतारें।

मनीष जयसवाल ने जानकारी दिया कि खिलाड़ियों को इससे प्लेटफॉर्म भी मिलेगा और यहां के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा जिला स्तर में दिखाएंगे और उन्हें राज्य स्तर तक का मौका मिलेगा। पिछले बार जो फुटबॉल टूर्नामेंट हुए हैं उसमें कई खिलाड़ी जिला स्तर तक पहुंचे हैं ।अब कोशिश की जा रही है कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्टेडियम बनाया जाए और खिलाड़ियों को विशेष रूप से ट्रेनिंग भी दी जाय। जो राज्य स्तर और देश स्तर तक अपना प्रतिभा दिखा सके।

byte..... मनीष जयसवाल विधायक हजारीबा


Conclusion:नमो फुटबॉल टूर्नामेंट की रूपरेखा.....

1.. कटकमदाग.... 25 अगस्त से शुरू होकर 8 सितंबर तक चलेगा। प्रखंड के 13 पंचायतों की कुल 52 गांव की टीम भाग लेंगी।

2... सदर.... 1 सितंबर से शुरू होकर 15 सितंबर तक चलेगा। सदर प्रखंड के 25 पंचायत की कुल 100 गांव कि टीमें हिस्सा लेंगी।

3... कटकमसांडी.... 5 सितंबर से 20 सितंबर तक टूर्नामेंट चलेगा। कटकमसांडी प्रखंड के सभी 18 पंचायत की कुल 80 गांव हिस्सा लेंगी।

4.... दारू 2 सितंबर से 17 सितंबर तक चलेगा। इसमें दारू प्रखंड के सभी छह पंचायत की कुल 27 गांव की टीम हिस्सा लेंगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.