हजारीबाग: पूरे देश की नजर इन दिनों प. बंगाल विधानसभा चुनाव पर टिकी हुई है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी खूब चल रहा है. मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस आमने-सामने दिख रहीं हैं. ऐसे में हजारीबाग पहुंचे सांसद जयंत सिन्हा ने भरोसा जताया कि इस बार प. बंगाल में परिवर्तन होगा और भाजपा की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि महंगाई प. बंगाल में मुद्दा नहीं है. महंगाई का प. बंगाल चुनाव में असर नहीं पड़ेगा. वहीं उन्होंने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घायल होने पर दुख जाहिर किया. सांसद सिन्हा ने ममता दीदी के जल्द स्वस्थ होने का कामना की है.
ये भी पढ़ें-मीन संक्रांति 2021ः सूर्य के राशि परिवर्तन से चमकेगा भाग्य, करिए ये खास उपाय
सिर्फ डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़े, बाकी चीजों पर नियंत्रणः सांसद जयंत
भारतीय जनता पार्टी पूरी ताकत के साथ प. बंगाल चुनाव में उतरी है. ऐसे में हजारीबाग पहुंचे सांसद जयंत सिन्हा ने विश्वास जताया है कि प. बंगाल में कमल का फूल इस बार जरूर खिलेगा. असल परिवर्तन प. बंगाल में ही देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का मूल मंत्र सबका साथ, सबका विकास है. इस मूल मंत्र का असर प. बंगाल में नजर आएगा. प्रधानमंत्री से लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता तक प. बंगाल का दौरा कर रहे हैं और लोगों को सरकार के किए गए कार्यों की जानकारी दे रहे हैं.
उन्होंने कहा कि बंगाल चुनाव में महंगाई का असर नहीं दिखने जा रहा है. पेट्रोल और डीजल को छोड़कर सारी वस्तुओं की कीमत नियंत्रण में है. अगर थाली को देखा जाए तो उस पर भी अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ रहा है. इस कारण हम लोग कर सकते हैं कि प. बंगाल में विकास का मुद्दे पर ही लोग वोट करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि लॉकडाउन के दौरान जो सरकार ने काम किया है, मुफ्त में हम लोग कोविड वैक्सीन जे रहे हैं, धन जन योजना समेत कई कार्य भाजपा सरकार ने कराए हैं. इसी के साथ उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घायल होने पर दुख जाहिर किया है और कहा है वे जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं, मैं यही कामना करता हूं.