हजारीबाग: सरकार गिराने की साजिश की बात सामने आने के बाद झारखंड में सियासी भूचाल आया हुआ है. रोज जहां नए-नए खुलासे हो रहे हैं तो घटना में शामिल सभी संदिग्ध विधायक अपनी अपनी सफाई पेश करने में लगे हैं. ऐसा ही एक नाम है बरकट्ठा के निर्दलीय विधायक अमित कुमार यादव का, जिन पर साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया जा रहा है. अपने ऊपर लग रहे आरोपों से अमित कुमार यादव ने इनकार किया है.
ये भी पढ़ें- सरकार गिराने की साजिश के आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज, जानिए किन धाराओं में कितनी हो सकती है सजा
अमित कुमार ने आरोपों से किया इनकार
बरकट्ठा के निर्दलीय विधायक अमित कुमार ने अपने उपर लग रहे तमाम आरोपों से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि हमसे न सरकार बनेगी और न बिगड़ेगी, पूर्ण बहुमत की सरकार है. उनके ऊपर लगाए जा रहे तमाम आरोप निराधार हैं. उन्होंने बताया कि जिस निजी होटल में बैठक की बात की जा रही है उस जगह मैं कभी जिंदगी में नहीं गया हूं. अगर बैठक हुई होगी तो उसका वीडियो फुटेज होगा, रजिस्टर में नाम अंकित होगा. उन्होंने कहा इसकी पूरी जांच होनी चाहिए.
नाकामी छिपा रहे हैं हेमंत
उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन पर अपनी नाकामी छिपाने का भी आरोप लगाया और कहा कि सरकार जनहित के कार्यों को नहीं कर पा रही है. इसलिए इस तरह की बातों से विधायकों पर प्रेशर बनाया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा जो लोग आरोप लगा रहे हैं उनके बारे में वे सही समय और उचित जगह पर पर्दाफाश करेंगे.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि झारखंड में सरकार गिराने की साजिश की सूचना मिलने पर रांची पुलिस ने 23 जुलाई की देर रात रांची के कई होटलों में छापेमारी की थी. पुलिस छापेमारी में तीन अपराधियों अभिषेक दुबे, अमित सिंह और निवारण प्रसाद महतो को गिरफ्तार किया गया था. तीनों से पूछताछ में जो खुलासे हुए उसमें कांग्रेस के तीन विधायकों के दिल्ली में बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात की बात सामने आई है. जिसके बाद से झारखंड में सियासी हलचल मचा हुआ है. इन्हीं आरोपों पर निर्दलीय विधायक अमित कुमार यादव ने जवाब दिया है.