ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, कहा- एक साल में सिर्फ महिलाओं पर हुआ अत्याचार

हजारीबाग में चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक वर्ष के कार्यकाल में अधिकतर आदिवासी महिलाओं पर अत्याचार हुआ है. प्रदेश में एक वर्ष में 1700 महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है. वहीं उग्रवाद भी चरम पर है.

mla amar kumar bauri targeted hemant government in hazaribag
विधायक सह पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 10:34 PM IST

हजारीबागः चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने झारखंड की हेमंत सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि सरकार के एक साल के कार्यकाल में 1700 महिलाओं के साथ दुष्कर्म हुआ और राज्य में उग्रवाद भी बढ़ा है.

देखें पूरी खबर
1700 महिलाओं के साथ दुष्कर्मअमर कुमार बाउरी 20 जनवरी को होने वाली एससी मोर्चा की बैठक में भाग लेने के लिए तिलैया जाने के क्रम में पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव के आवास पर रुके और कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए. मौके पर पूर्व मंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार आदिवासी होने की बात करती है, इनके एक वर्ष के कार्यकाल में अधिकतर आदिवासी महिलाओं पर अत्याचार हुआ है. प्रदेश में एक वर्ष में 1700 महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है, जिसमें 600 आदिवसी, 400 एससी वर्ग की महिलाएं और बच्चियां शामिल हैं. राज्यपाल के आवास के दीवार पर अपराधी पोस्ट चिपका रहे हैं, उग्रवाद पनप रहा है.

इसे भी पढ़ें- दलबदल मामले में बाबूलाल मरांडी ने झारखंड हाई कोर्ट में रखा पक्ष, 2 मार्च को विस्तृत सुनवाई


पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना का लाभ
एससी वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए केंद्र सरकार की ओर से बजट में किए गए संसोधन पर अमर कुमार बाउरी ने कहा कि 1942 से एसटीएससी के लिए 1100 करोड़ का बजट रखा था, लेकिन मोदी सरकार ने बजट में संसोधन करते हुए पांच गुना 6 हजार करोड़ का प्रावधान किया. 23 दिसंबर को केंद्र सरकार ने कैबिनेट में पारित किया, वैसे छात्र-छात्राएं, जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते है सीधे पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना का लाभ ले सकते है.

हजारीबागः चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने झारखंड की हेमंत सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि सरकार के एक साल के कार्यकाल में 1700 महिलाओं के साथ दुष्कर्म हुआ और राज्य में उग्रवाद भी बढ़ा है.

देखें पूरी खबर
1700 महिलाओं के साथ दुष्कर्मअमर कुमार बाउरी 20 जनवरी को होने वाली एससी मोर्चा की बैठक में भाग लेने के लिए तिलैया जाने के क्रम में पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव के आवास पर रुके और कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए. मौके पर पूर्व मंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार आदिवासी होने की बात करती है, इनके एक वर्ष के कार्यकाल में अधिकतर आदिवासी महिलाओं पर अत्याचार हुआ है. प्रदेश में एक वर्ष में 1700 महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है, जिसमें 600 आदिवसी, 400 एससी वर्ग की महिलाएं और बच्चियां शामिल हैं. राज्यपाल के आवास के दीवार पर अपराधी पोस्ट चिपका रहे हैं, उग्रवाद पनप रहा है.

इसे भी पढ़ें- दलबदल मामले में बाबूलाल मरांडी ने झारखंड हाई कोर्ट में रखा पक्ष, 2 मार्च को विस्तृत सुनवाई


पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना का लाभ
एससी वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए केंद्र सरकार की ओर से बजट में किए गए संसोधन पर अमर कुमार बाउरी ने कहा कि 1942 से एसटीएससी के लिए 1100 करोड़ का बजट रखा था, लेकिन मोदी सरकार ने बजट में संसोधन करते हुए पांच गुना 6 हजार करोड़ का प्रावधान किया. 23 दिसंबर को केंद्र सरकार ने कैबिनेट में पारित किया, वैसे छात्र-छात्राएं, जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते है सीधे पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना का लाभ ले सकते है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.