हजारीबागः चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने झारखंड की हेमंत सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि सरकार के एक साल के कार्यकाल में 1700 महिलाओं के साथ दुष्कर्म हुआ और राज्य में उग्रवाद भी बढ़ा है.
इसे भी पढ़ें- दलबदल मामले में बाबूलाल मरांडी ने झारखंड हाई कोर्ट में रखा पक्ष, 2 मार्च को विस्तृत सुनवाई
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना का लाभ
एससी वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए केंद्र सरकार की ओर से बजट में किए गए संसोधन पर अमर कुमार बाउरी ने कहा कि 1942 से एसटीएससी के लिए 1100 करोड़ का बजट रखा था, लेकिन मोदी सरकार ने बजट में संसोधन करते हुए पांच गुना 6 हजार करोड़ का प्रावधान किया. 23 दिसंबर को केंद्र सरकार ने कैबिनेट में पारित किया, वैसे छात्र-छात्राएं, जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते है सीधे पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना का लाभ ले सकते है.