बरकट्ठा, हजारीबागः पंचायत स्वयंसेवक संघ के सदस्यों ने बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव के आवासीय कार्यालया का घेराव कर दो सूत्रीय मांगें पूरी कराने की गुहार लगाई. सदस्यों ने कहा कि वे उनका मांगों को विधानसभा सत्र में उठाएं.
पंचायत स्वयंसेवक संघ के सदस्यों ने कहा कि हमारी दो मांगे हैं एक प्रोत्साहन राशि के जगह उचित मानदेय दिया जाए और दूसरा स्थायीकरण किया जाए, क्यों कि जिस तरह सरकार अपने कर्मियों से काम लेती है, वैसे हम भी करते हैं. सरकार को समय-समय पर अवगत करवाया गया लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी. बाध्य हो कर आज विधायक आवास को घेराव करना पड़ रहा है. विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि इनकी मांगें जायज हैं. सरकार तक इनकी आवाज को पहुंचाएंगे. आने वाले विधानसभा सत्र में विधानसभा कार्यवाही में इस मसले को रखूंगा. घेराव कार्यक्रम में बरकट्ठा, इचाक,चलकुशा ,जयनगर प्रखंडों के स्वयंसेवक शामिल थे.
पंचायत स्वयंसेवक संघ के सदस्यों ने बरकट्ठा विधायक का किया घेराव, दो सूत्रीय मांग पूरी कराने की गुहार - बरकट्ठा विधायक का किया घेराव
पंचायत स्वयंसेवक संघ के सदस्यों ने बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव के आवासीय कार्यालया का घेराव कर दो सूत्रीय मांगें पूरी कराने की गुहार लगाई. विधायक ने उनकी मांगें उठाने का आश्वासन दिया है.
बरकट्ठा, हजारीबागः पंचायत स्वयंसेवक संघ के सदस्यों ने बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव के आवासीय कार्यालया का घेराव कर दो सूत्रीय मांगें पूरी कराने की गुहार लगाई. सदस्यों ने कहा कि वे उनका मांगों को विधानसभा सत्र में उठाएं.
पंचायत स्वयंसेवक संघ के सदस्यों ने कहा कि हमारी दो मांगे हैं एक प्रोत्साहन राशि के जगह उचित मानदेय दिया जाए और दूसरा स्थायीकरण किया जाए, क्यों कि जिस तरह सरकार अपने कर्मियों से काम लेती है, वैसे हम भी करते हैं. सरकार को समय-समय पर अवगत करवाया गया लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी. बाध्य हो कर आज विधायक आवास को घेराव करना पड़ रहा है. विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि इनकी मांगें जायज हैं. सरकार तक इनकी आवाज को पहुंचाएंगे. आने वाले विधानसभा सत्र में विधानसभा कार्यवाही में इस मसले को रखूंगा. घेराव कार्यक्रम में बरकट्ठा, इचाक,चलकुशा ,जयनगर प्रखंडों के स्वयंसेवक शामिल थे.