हजारीबाग: बरही विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मनोज कुमार यादव ने अपना नामांकन शुक्रवार को किया. नामांकन के बाद एक सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में कोडरमा सांसद अनपूर्णा देवी और मुख्यमंत्री रघुवर दास शामिल हुए. नामांकन सभा बरही के तिलैया बाय पास रोड में हुआ.
ये भी देखें- कांके विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ने किया नामांकन, कहा- कार्यकर्ताओं ने दिलाया टिकट
इस अवसर पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किए गए जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए विधानसभा की जनता को सोच समझ कर वोट देने की बात कही. साथ ही राज्य में स्थायी सरकार देने के लिए युवाओं तक अपनी बात पहुचाई. वहीं, इस सभा में मुख्यमंत्री ने केंद्र की मोदी सरकार की भी प्रशंसा की.