हजारीबाग: बिजली का तार के संपर्क में आने से मयूरहंड थाना क्षेत्र के सदाफर निवासी एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. करंट लगने के बाद आनन-फानन में परिजन उसे चौपारण सीएचसी लाए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
और पढ़ें- कोरोना वैक्सीन पर शोध : सीरम इंस्टिट्यूट के साथ आईं भारतीय मूल की प्रोफेसर
इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि गांव में ट्रांसफर्मर के पास मृतक शिव कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह कुछ काम से गया था. जहां अचानक बिजली की तार गिर गई और जिसकी चपेट में वो आ गया. वहीं डॉ धीरज कुमार ने बताया कि हॉस्पिटल पहुंचने के पहले ही शिव कुमार की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद से गांव में मातम पसर गया है.