हजारीबाग: चौपारण थाना क्षेत्र के पूर्णाडीह बहेरा गांव में बिजली के चपेट में आने से शंभु कुमार साव की मौत हो गई. करंट लगने के बाद आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौपारण लाया गया. वहां डॉ धीरज कुमार, डॉ सरवर हसन और डॉ दिनेश कुमार एकलव्य की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया गया.
तार की चपेट में आने से जान गई
घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि 33 हजार वोल्ट का तार झूल रहा था. उसी की चपेट में वह आ गया. घटना की सूचना मिलते ही विधायक सह निवेदन समिति सभापति उमाशंकर अकेला अस्पताल पहुंचे और परिजनों को ढांढ़स बंधाया. विधायक ने कहा कि घटना की सूचना अधीक्षण अभियंता को दे दी गई है सरकारी मुआवजा इसको जरूर मिलेगा.
और पढ़ें- मंदिर के पास से मिले प्राचीन अवशेष, पुरातत्व विभाग से खुदाई की मांग
प्रखंड में कई ऐसे जगह हैं जहां 33 हजार और 11 हजार की लाइन के तार काफी नीचे आ गए हैं जो हमेशा किसी हादसे को आमंत्रित करते रहते हैं. जरूरत है कि विद्युत विभाग इसे जल्द से जल्द दुरुस्त कराए.