हजारीबागः जिले के चौपारण थाना क्षेत्र के सेलहरा कला में कोयला नदी से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया. मृतक के चेहरे पर गंभीर चोट के निशान थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. फिलहाल शव को लेकर किसी प्रकार की कोई जानकारी पुलिस को हाथ नहीं लगी है.
इसे भी पढ़ें- रामगढ़ः सरकारी उपेक्षा का दंश झेल रहा उकरीद गांव का मुख्य मार्ग, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर शुरू की खेती
गुमशुदगी की कोई सूचना नहीं
इस संबंध में एएसआई दयानंद सरस्वती ने बताया कि शव को देखकर यह प्रतीत होता है कि मृतक पुल से नीचे गिर गया होगा और पत्थर से इसके चेहरे पर गंभीर चोट आई होगी, जिसकी वजह से इसकी मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. बता दें कि फिलहाल इस क्षेत्र में कोई भी गुमशुदगी की कोई सूचना नहीं मिली है.