हजारीबाग: जिले के रेलवे स्टेशन का उद्घाटन बड़े तामझाम के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था, लेकिन यहां से अभी तक कोई भी लंबी दूरी की ट्रेन नहीं चली है. स्टेशन सिर्फ और सिर्फ कोयला ढुलाई के लिए जाना जाता है, लेकिन अब आने वाले समय में यहां से लंबी दूरी की ट्रेन भी चलने की उम्मीद जताई जा रही है. जयंत सिन्हा ने आश्वासन दिया है कि राजधानी ट्रेन भी हजारीबाग में रूकेगी.
ये भी पढ़ें-सेंटियागो चिली में सिमडेगा की बेटियों का जलवा, सुषमा और संगीता के गोल से भारत 2-0 से विजयी
बरकाकाना-रांची रेलवे लाइन का निर्माण कार्य जारी
सांसद जयंत सिन्हा का यह भी कहना है कि बरकाकाना-रांची रेलवे लाइन का निर्माण किया जा रहा है. जब यह लाइन पूरी बन जाएगी तो इसका लाभ भी मिलेगा. उन्होंने आश्वासन दिया है कि रेल मंत्री से इस बाबत उन्होंने पत्राचार भी किया है कि रांची से खुलने वाली राजधानी ट्रेन का स्टॉपेज हजारीबाग भी हो.