ETV Bharat / state

लॉकडाउन-2 का हजारीबाग में सख्ती से पालन होगा, प्रशासन ने बनाई ये रणनीति

कोरोना के विकराल रूप को देखते हुए देश में लॉकडाउन-2 की घोषणा कर दी गई है. देश में अब 3 मई तक लॉकडाउन लागू रहेगा. इसके लिए हजारीबाग जिला प्रशासन ने कमर कस ली है.

लॉकडाउन-2
लॉकडाउन-2
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 3:43 PM IST

Updated : Apr 15, 2020, 6:57 PM IST

हजारीबागः कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉक डाउन ही एकमात्र उपचार है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. हजारीबाग जिला प्रशासन दूसरे लॉकडाउन को लेकर विशेष रणनीति बना रही है. साथ ही आम जनता से अपील भी कर रही है कि दूसरे लॉकडाउन को सफल बनाएं और खुद को सुरक्षित रखें.

लॉकडाउन-2 का हजारीबाग में सख्ती से पालन होगा.

पूरा विश्व कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर कई कदम उठा रहा है, लेकिन सबसे कारगर कदम लॉकडाउन साबित हुआ है. भारत सरकार ने 21 दिन का लॉकडाउन रखा और इसके अच्छे परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं. पूरे विश्व की अगर तुलना की जाए तो हमारे यहां संक्रमण कम फैला है. ऐसे में एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री ने 3 मई तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है.

ऐसे में हजारीबाग जिला प्रशासन इस लॉकडाउन को और भी अधिक शक्ति के साथ पालन करवाने के लिए रणनीति बना रहा है. हजारीबाग में दो पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. ऐसे में यहां लॉकडाउन शक्ति के साथ पालन करवाने की बात कही जा रही है.

हजारीबाग की एसडीओ मेघा भरद्वाज ने बताया कि हम लोग इस दूसरे लॉकडाउन का भी सख्ती से पालन किया जाएगा. पहले लॉक डाउन में थोड़ी गड़बड़ी रही थी, लेकिन इस बार किसी भी तरह की गड़बड़ी नही होगी.

उन्होंने आम जनता से अपील की है कि कोरोना वायरस से बचने का एकमात्र उपाय घर में रहना है .ऐसे में अति विशेष परिस्थिति में ही घर से बाहर निकले.

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि अगर किसी भी तरह की जरूरत हो तो हेल्पलाइन नंबर पर फोन करें. उन्हें वह सुविधा घर पर उपलब्ध कराई जाएगी, लेकिन घर से बाहर ना निकलें.

यह भी पढ़ेंः रांचीः झारखंड पुलिस के 150 जवानों को क्वारेंटाइन में रखा गया, हिंदपीढ़ी में थे तैनात

वहीं हजारीबाग पुलिस भी लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील कर रही है. इसके लिए उन्होंने यमराज की भी मदद ली है. पुलिस जवान सड़क, मोहल्ले, गली में घूम-घूम कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं और बता रहा है कि अगर घर से बाहर निकलोगे तो यमराज ले जाएगा.

जिला प्रशासन की तैयारी पूरी है, लेकिन आम जनता का यह पहला दायित्व है कि वह देश को सुरक्षित रखने के लिए घर के अंदर रहें और लॉकडाउन के सारे नियम का पालन करें, तभी हम और हमारा परिवार सुरक्षित रह सकता है.

हजारीबागः कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉक डाउन ही एकमात्र उपचार है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. हजारीबाग जिला प्रशासन दूसरे लॉकडाउन को लेकर विशेष रणनीति बना रही है. साथ ही आम जनता से अपील भी कर रही है कि दूसरे लॉकडाउन को सफल बनाएं और खुद को सुरक्षित रखें.

लॉकडाउन-2 का हजारीबाग में सख्ती से पालन होगा.

पूरा विश्व कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर कई कदम उठा रहा है, लेकिन सबसे कारगर कदम लॉकडाउन साबित हुआ है. भारत सरकार ने 21 दिन का लॉकडाउन रखा और इसके अच्छे परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं. पूरे विश्व की अगर तुलना की जाए तो हमारे यहां संक्रमण कम फैला है. ऐसे में एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री ने 3 मई तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है.

ऐसे में हजारीबाग जिला प्रशासन इस लॉकडाउन को और भी अधिक शक्ति के साथ पालन करवाने के लिए रणनीति बना रहा है. हजारीबाग में दो पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. ऐसे में यहां लॉकडाउन शक्ति के साथ पालन करवाने की बात कही जा रही है.

हजारीबाग की एसडीओ मेघा भरद्वाज ने बताया कि हम लोग इस दूसरे लॉकडाउन का भी सख्ती से पालन किया जाएगा. पहले लॉक डाउन में थोड़ी गड़बड़ी रही थी, लेकिन इस बार किसी भी तरह की गड़बड़ी नही होगी.

उन्होंने आम जनता से अपील की है कि कोरोना वायरस से बचने का एकमात्र उपाय घर में रहना है .ऐसे में अति विशेष परिस्थिति में ही घर से बाहर निकले.

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि अगर किसी भी तरह की जरूरत हो तो हेल्पलाइन नंबर पर फोन करें. उन्हें वह सुविधा घर पर उपलब्ध कराई जाएगी, लेकिन घर से बाहर ना निकलें.

यह भी पढ़ेंः रांचीः झारखंड पुलिस के 150 जवानों को क्वारेंटाइन में रखा गया, हिंदपीढ़ी में थे तैनात

वहीं हजारीबाग पुलिस भी लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील कर रही है. इसके लिए उन्होंने यमराज की भी मदद ली है. पुलिस जवान सड़क, मोहल्ले, गली में घूम-घूम कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं और बता रहा है कि अगर घर से बाहर निकलोगे तो यमराज ले जाएगा.

जिला प्रशासन की तैयारी पूरी है, लेकिन आम जनता का यह पहला दायित्व है कि वह देश को सुरक्षित रखने के लिए घर के अंदर रहें और लॉकडाउन के सारे नियम का पालन करें, तभी हम और हमारा परिवार सुरक्षित रह सकता है.

Last Updated : Apr 15, 2020, 6:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.