हजारीबाग: गिरते तापमान और प्रशासन की तरफ से अलाव और रैन बसेरा की स्थिति को देखने के लिए न्यायिक प्रशासन की टीम सड़क पर उतरी. उन्होंने गरीबों के लिए उन जगहों पर मौजूद व्यवस्थाओं का जायजा लिया. शहर में अलाव की व्यवस्था की निरीक्षण करने के लिए जिला विधिक प्राधिकार के 5 सदस्य टीम ने कई स्थानों का जांच किया. इसके साथ ही साथ टीम ने हजारीबाग के रैन बसेरा की स्थिति का भी अवलोकन किया.
अधिकारियों ने किया निरीक्षण
दरअसल, हजारीबाग में गिरते तापमान के बाद झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में शहर में अलाव की व्यवस्था की निरीक्षण करने के लिए जिला विधिक प्राधिकार के 5 सदस्य टीम ने कई स्थानों की जांच की. इसके साथ ही साथ टीम ने हजारीबाग के रैन बसेरा की स्थिति का भी अवलोकन किया. झारखंड हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि शहर में गरीबों के लिए अलाव की व्यवस्था पर रिपोर्ट दी जाए. आदेश आने के बाद जिला सत्र एवं प्रधान न्यायाधीश ने हजारीबाग में अलाव और रैन बसेरा की स्थिति के बारे में रिपोर्ट मांगा है। यह रिपोर्ट हाईकोर्ट को भेजा जाएगा और हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में फिर अगला कदम उठाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने की घोषणा, मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा का गांव बनेगा मॉडल विलेज
उपायुक्त को भी दी जाएगी जानकारी
इस दौरान टीम ने हजारीबाग के कई चौक चौराहों का निरीक्षण किया और टैक्सी स्टैंड परिसर में निर्मित रैन बसेरा की भी जांच की. जिला विधिक प्राधिकार के सदस्य ने बताया कि अलाव की व्यवस्था शहर में ठीक है लेकिन रैन बसेरा में ऐसे लोग हैं जो आर्थिक रूप से ठीक है. जरूरत है गरीब लोगों को रैन बसेरा की जानकारी दी जाए ताकि इसका लाभ उन्हें मिल सके. इस बाबत हजारीबाग उपायुक्त को भी जानकारी दी जाएगी.