ETV Bharat / state

हजारीबाग में जज उत्तम आनंद का अंतिम संस्कार, परिजनों ने की CBI जांच की मांग - Judge Uttam Anand cremated

धनबाद में जज उत्तम आनंद की मौत के बाद हजारीबाग मुक्ति धाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया. परिजनों ने सड़क हादसे में मौत पर संदेह जताते हुए पूरी घटना की सीबीआई जांच की मांग की है.

judge-uttam-anand-cremated
जज का अंतिम संस्कार
author img

By

Published : Jul 29, 2021, 12:24 PM IST

Updated : Jul 29, 2021, 5:59 PM IST

हजारीबाग: धनबाद में सड़क हादसे में जज उत्तम आनंद की संदेहास्पद मौत के बाद उनके पार्थिव शरीर को हजारीबाग के शिवपुरी स्थित पैतृक आवास लाया गया. जहां उन्हें नम आंखों से जिले के कई गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि के बाद हजारीबाग मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया.

ये भी पढ़ें- हत्या या हादसा! रंजय सिंह हत्याकांड की सुनवाई कर रहे जज को ऑटो ने मारी टक्कर, मौत

सीबीआई जांच की मांग

जज उत्तम आनंद की संदेहास्पद मौत के बाद उनके भाई ने पूरी घटना की सीबीआई जांच की मांग की है. पूरी घटना पर हजारीबाग बार एसोसिशन ने भी दुख जताते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. इसके अलावे शहर के कई सामाजिक संगठनों और संस्थाओं ने उनके निधन पर शोक जताया और घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की.

देखें वीडियो

कैसे हुई थी मौत

न्यायधीश उत्तम आनंद बुधवार (28 जुलाई 2021) को मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले थे, तभी पrछे से आ रही ऑटो ने उनको धक्का मार दिया, हादसे में घायल जज को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. हादसे की ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि उन्हें जानबूझकर धक्का मारा गया था. उनकी मौत के बाद पुलिस जहां जांच में जुटी है, वहीं हाईकोर्ट ने भी मामले में संज्ञान लिया है.

ये भी पढ़ें- धनबाद में जज की मौत का मामलाः जांच करने पहुंचे DIG, कहा- पुलिस कर रही सभी बिंदुओं पर जांच

रंजय सिंह हत्याकांड की सुनवाई कर रहे थे उत्तम आनंद

जस्टिस उत्तम आंनद राज्य के चर्चित रंजय सिंह उर्फ रवि रंजन सिंह हत्याकांड की सुनवाई कर रहे थे. रंजय सिंह धनबाद के बाहुबली नेता और झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह के काफी करीबी माने जाते थे. जनवरी 2017 की शाम बिग बाजार के पास रंजय सिंह की आपसी विवाद में हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद धनबाद में गैंगवार का सिलसिला भी चला था. घटना से कुछ दिन पहले जज उत्तम सिंह ने शूटर अभिनव सिंह और अमन के करीबी रवि ठाकुर की जमानत याचिका खारिज कर दी थी.

ऐसे हुई थी जज आनंद की मौत

हजारीबाग में शुरू हुई थी प्रारंभिक पढ़ाई

जस्टिस उत्तम आनंद ने हजारीबाग के संत जेवियर स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की थी. इसके बाद वह उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली चले गए. दिल्ली विश्वविद्यालय से उन्होंने लॉ की पढ़ाई पूरी की. उनके पिता सदानंद प्रसाद हजारीबाग के वरीय अधिवक्ता हैं और छोटे भाई शुभम शंभू भी हजारीबाग सिविल कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं. उनकी दो बेटी और एक बेटा है. बड़ी बेटी कॉलेज में शिक्षा प्राप्त कर रही है.

हजारीबाग: धनबाद में सड़क हादसे में जज उत्तम आनंद की संदेहास्पद मौत के बाद उनके पार्थिव शरीर को हजारीबाग के शिवपुरी स्थित पैतृक आवास लाया गया. जहां उन्हें नम आंखों से जिले के कई गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि के बाद हजारीबाग मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया.

ये भी पढ़ें- हत्या या हादसा! रंजय सिंह हत्याकांड की सुनवाई कर रहे जज को ऑटो ने मारी टक्कर, मौत

सीबीआई जांच की मांग

जज उत्तम आनंद की संदेहास्पद मौत के बाद उनके भाई ने पूरी घटना की सीबीआई जांच की मांग की है. पूरी घटना पर हजारीबाग बार एसोसिशन ने भी दुख जताते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. इसके अलावे शहर के कई सामाजिक संगठनों और संस्थाओं ने उनके निधन पर शोक जताया और घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की.

देखें वीडियो

कैसे हुई थी मौत

न्यायधीश उत्तम आनंद बुधवार (28 जुलाई 2021) को मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले थे, तभी पrछे से आ रही ऑटो ने उनको धक्का मार दिया, हादसे में घायल जज को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. हादसे की ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि उन्हें जानबूझकर धक्का मारा गया था. उनकी मौत के बाद पुलिस जहां जांच में जुटी है, वहीं हाईकोर्ट ने भी मामले में संज्ञान लिया है.

ये भी पढ़ें- धनबाद में जज की मौत का मामलाः जांच करने पहुंचे DIG, कहा- पुलिस कर रही सभी बिंदुओं पर जांच

रंजय सिंह हत्याकांड की सुनवाई कर रहे थे उत्तम आनंद

जस्टिस उत्तम आंनद राज्य के चर्चित रंजय सिंह उर्फ रवि रंजन सिंह हत्याकांड की सुनवाई कर रहे थे. रंजय सिंह धनबाद के बाहुबली नेता और झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह के काफी करीबी माने जाते थे. जनवरी 2017 की शाम बिग बाजार के पास रंजय सिंह की आपसी विवाद में हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद धनबाद में गैंगवार का सिलसिला भी चला था. घटना से कुछ दिन पहले जज उत्तम सिंह ने शूटर अभिनव सिंह और अमन के करीबी रवि ठाकुर की जमानत याचिका खारिज कर दी थी.

ऐसे हुई थी जज आनंद की मौत

हजारीबाग में शुरू हुई थी प्रारंभिक पढ़ाई

जस्टिस उत्तम आनंद ने हजारीबाग के संत जेवियर स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की थी. इसके बाद वह उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली चले गए. दिल्ली विश्वविद्यालय से उन्होंने लॉ की पढ़ाई पूरी की. उनके पिता सदानंद प्रसाद हजारीबाग के वरीय अधिवक्ता हैं और छोटे भाई शुभम शंभू भी हजारीबाग सिविल कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं. उनकी दो बेटी और एक बेटा है. बड़ी बेटी कॉलेज में शिक्षा प्राप्त कर रही है.

Last Updated : Jul 29, 2021, 5:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.