हजारीबाग: जिले के बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के बरकट्ठा प्रखंड के कपका बाजार टांड़ में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने राजनीतिक दलों पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि पिछले 30 वर्षों में राजनीतिक दलों को जो करना चाहिए था, उन्होंने वह नहीं किया.
यह भी पढ़ें: बगोदर में विराट करम महोत्सव में दिखी झारखंडी कला संस्कृति की झलक, कार्यक्रम में जयराम महतो ने भी की शिरकत
जयराम महतो ने कहा कि अगर हम सत्ता में आये तो सबसे पहले 11 मंत्रियों के आवास बनाने में लगे 65 करोड़ रुपये के राजस्व की वसूली करेंगे और उसे 24 जिलों में अस्पताल निर्माण पर खर्च करेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता ने 1932 के प्रावधानों को लागू करने के लिए हेमंत सरकार को चुना. लेकिन उन्होंने इसे लागू नहीं कराया. 45 हजार शिक्षकों की नियुक्ति में मात्र 3 शिक्षक ही झारखंडी बन पाये.
"झारखंड के भाई शिक्षक तक नहीं बन पा रहे हैं": जयराम महतो ने कहा कि आज की चौथी बड़ी नियुक्ति में दूसरे राज्यों की तुलना में झारखंड के लोगों की नियुक्ति कम हो रही है. सरकार और प्रशासन के साथ मिलकर झारखंडवासियों को बेदखल किया जा रहा है. हमारी बहनें और भाई शिक्षक तक नहीं बन पा रहे हैं. यह सरकार की गलत नीति के कारण हो रहा है. उन्होंने कहा कि जमीन गोदा के लोग वहां बिजली का उत्पादन करते हैं और ढाका में बिजली बेचते हैं.
अकेले चुनाव लड़ेगी जयराम की पार्टी: जयराम ने कहा कि झारखंड के खतियान संघर्ष के सदस्य जब लोकसभा में जायेंगे तो सवाल उठेंगे. जवाब तो देना ही पड़ेगा. चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि झारखंड खतियान संघर्ष समिति अकेले चुनाव लड़ेगी. हम किसी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे. सबसे पहले लोकसभा की तैयारी हो रही है. बाद में विधानसभा की तैयारी की जायेगी. इस दौरान आंदोलनकारी झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष समिति के नेता संजय मेहता, मनोज यादव, कृष्णा यादव, महेंद्र महतो, रवि कुमार आदि मौजूद रहे.