हजारीबागः जिले में कोरोना का कहर बड़े अधिकारियों के घर तक दस्तक दे रहा है. इसी क्रम में हजारीबाग जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी और उनके कार्यालय के कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार वरीय पुलिस अधिकारी की मां भी संक्रमित हैं. यही नहीं आईएमए के पदाधिकारी भी पॉजिटिव पाए गए हैं.
हजारीबाग में हर रोज कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. आलम यह है कि अब इसकी जद में बड़े अधिकारी और डॉक्टर भी आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक हजारीबाग पुलिस के वरीय पदाधिकारी उनके परिजन समेत तीन पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं.
वहीं हजारीबाग के प्रसिद्ध डॉक्टर भी पॉजिटिव हैं जो आईएमए के पदाधिकारी बताए जा रहे हैं. गुरुवार को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में संचालित rt-pcr मशीन की जांच में इन सभी के पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई है .
यह भी पढ़ेंः झारखंड में लगातार बढ़ता कोरोना, 15,130 संक्रमित, 142 की मौत
वहीं उनके अलावा भी अन्य 16 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं .इसके साथ ही हजारीबाग में संक्रमित मरीजों की संख्या 912 हो गई है. राहत की बात है कि 455 स्वस्थ होकर अपने घर भी जा चुके हैं.
वहीं जिले में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. जिस तरह से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है जरूरत है हर एक व्यक्ति को एहतियात बरतने की.