हजारीबागः जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से देसी शराब बनाने का गोरखधंधा जारी है पर पुलिस प्रशासन इस पर रोक लगाने में नाकाम साबित हो रहा है. एक बार फिर ऐसा ही वाकया सामने आया है, जब अलौजा और मंगूरा के जंगल में अवैध रूप से शराब बनाने की खबर पर उत्पाद विभाग की टीम छापा मारने पहुंची पर शराब बना रहा एक व्यक्ति टीम के सामने से भागने में सफल रहा. हालांकि टीम 160 लीटर कच्ची शराब और 1400 किलोग्राम जावा महुआ बरामद करने में सफल रही.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग में 8 अवैध शराब की भट्टी को किया नष्ट, उत्पाद विभाग की कार्रवाई
हजारीबाग के उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद के निर्देश पर उत्पाद विभाग हजारीबाग की टीम ने ईचाक थानांतर्गत अलौजा और मंगूरा क्षेत्र के जंगली इलाकों में औचक छापेमारी की. छापेमारी के दौरान अवैध रूप से शराब बना रहे लोगों को इसकी भनक लग गई. शासकीय टीम के सामने से एक व्यक्ति मौके से भाग निकला. हालांकि टीम मौके से 1400 किलो जावा महुआ और 160 लीटर अवैध शराब बरामद करने में सफल रही. टीम को मौके पर एक बाइक भी मिली है, जिसे जब्त कर लिया गया है.