हजारीबागः हिंदू धर्म में होलिका दहन का विशेष महत्व होता है. होलिका दहन के बाद होली खेली जाती है. होलिका दहन को नववर्ष की शुरुआत भी माना जाता है. हजारीबाग में होलिका दहन के अवसर पर लोगों में उत्साह देखने को मिला. निर्धारित समय पर लोगों ने होलिका दहन करके आने वाले साल के लिए खुशी की कामना ईश्वर से की.
बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्वः होलिका दहन में धूं-धूंकर जली बुराई - हजारीबाग में होलिका दहन
हजारीबाग में धूमधाम से होली मनायी जा रही है. होली से पहले होलिका दहन हुआ. जिसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए.
![बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्वः होलिका दहन में धूं-धूंकर जली बुराई holika dahan in hazaribag](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6355666-thumbnail-3x2-holi.jpg?imwidth=3840)
हजारीबाग में होलिका दहन
हजारीबागः हिंदू धर्म में होलिका दहन का विशेष महत्व होता है. होलिका दहन के बाद होली खेली जाती है. होलिका दहन को नववर्ष की शुरुआत भी माना जाता है. हजारीबाग में होलिका दहन के अवसर पर लोगों में उत्साह देखने को मिला. निर्धारित समय पर लोगों ने होलिका दहन करके आने वाले साल के लिए खुशी की कामना ईश्वर से की.
देखें पूरी खबर
देखें पूरी खबर