ETV Bharat / state

बड़कागांव के जंगलों में घुसा हाथियों का झुंड, ग्रामीणों में दहशत - हजारीबाग में हाथियों से लोग परेशान

हजारीबाग के बड़कागांव क्षेत्र के जंगलों में एक बार फिर से हाथियों का एक झुंड आया है, जिससे ग्रामीणों में दहशत है. इसके पहले भी कई बार गांव में हाथियों का झुंड आ गया है, जिसने लोगों को परेशानी में डाल दिया था.

Herd of elephants entered forests of Barkagaon in hazaribag
हाथियों के झुंड से लोग परेशान
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 6:49 AM IST

हजारीबाग : जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र के महुगाई कला पंचायत में शुकुल खपिया और मोतरा जंगल के सीमा पर हाथियों का एक झुंड जमे हुए है, जिसने गांव के लोगों को परेशान कर दिया है.

Herd of elephants entered forests of Barkagaon in hazaribag
हाथियों के झुंड से लोग परेशान

हाथियों के झुंड से परेशान ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी, जिसके बाद उसे भगाने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है. हाथियों के झुंड से ग्रामीणों में दहशत है. दशहरे के समय में भी हाथियों के एक झुंड ने सुकूलखपिया ऊपर पहाड़ निवासी सुगन रजवार को कुचलकर घायल कर दिया था, जिसका इलाज रिम्स में चल रहा था. इलाज के दौरान ही 2 महीने बाद उसकी मौत हो गई थी.

इसे भी पढ़ें:- हजारीबाग में हाथी का आतंक, 12 हाथियों के झुंड ने हारम गांव पर बोला हमला

इस घटना को ग्रामीण भुला भी नहीं पाए है. इस बीच एक बिछड़ा हुआ हाथी इस जंगल में नवंबर महीने में भी आया था, जिसने लोगों को परेशान कर दिया था. बार-बार हाथियों के झुंड का गांव में आने से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है.

हजारीबाग : जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र के महुगाई कला पंचायत में शुकुल खपिया और मोतरा जंगल के सीमा पर हाथियों का एक झुंड जमे हुए है, जिसने गांव के लोगों को परेशान कर दिया है.

Herd of elephants entered forests of Barkagaon in hazaribag
हाथियों के झुंड से लोग परेशान

हाथियों के झुंड से परेशान ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी, जिसके बाद उसे भगाने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है. हाथियों के झुंड से ग्रामीणों में दहशत है. दशहरे के समय में भी हाथियों के एक झुंड ने सुकूलखपिया ऊपर पहाड़ निवासी सुगन रजवार को कुचलकर घायल कर दिया था, जिसका इलाज रिम्स में चल रहा था. इलाज के दौरान ही 2 महीने बाद उसकी मौत हो गई थी.

इसे भी पढ़ें:- हजारीबाग में हाथी का आतंक, 12 हाथियों के झुंड ने हारम गांव पर बोला हमला

इस घटना को ग्रामीण भुला भी नहीं पाए है. इस बीच एक बिछड़ा हुआ हाथी इस जंगल में नवंबर महीने में भी आया था, जिसने लोगों को परेशान कर दिया था. बार-बार हाथियों के झुंड का गांव में आने से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है.

Intro:बड़कागांव के सुकुल खपिया जंगल में गुस्सा हाथियों का झुंड , ग्रामीणों में भय का माहौल.Body:

बड़कागांव /हजारीबाग : बड़कागांव थाना क्षेत्र के महुगाई कला पंचायत के ऊपर पहाड़ स्थित शुकुल खपिया एवं मोतरा जंगल के सीमा पर 6 सदस्यीय हाथी का एक झुंड जमे हुए हैं. 26 दिसंबर का दिन भर ज़रानिया तालाब के निकट इस हाथी का झुंड को ग्रामीणों ने विचरण करते देखा. हालांकि वन विभाग के अधिकारियों को सूचना मिलने पर क्षेत्र में पहुंचकर हाथियों को भगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. हाथियों के झुंड में रहने के कारण ग्रामीणों में दहशत है. क्योंकि इसी सुकूलखपिया ऊपर पहाड़ निवासी सुगन रजवार को दशहरा दशमी के दिन एक हाथी ने पटक कर घायल कर दिया था जिसकी मौत इलाज के दौरान 2 महीने के बाद रांची रिम्स में हो गई थी. इस घटना को ग्रामीण अभी भुला भी नहीं पाए हैं. इस बीच एक बिछड़ा हुआ हाथी इस जंगल में नवंबर माह में आया था. बार-बार हाथी का आना ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है.Conclusion:बड़कागांव थाना क्षेत्र में 6 सदस्य हाथी का झुंड घुसने से ग्रामीणों में भय का माहौल, वन विभाग द्वारा भगाने की पहल जारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.