हजारीबाग: राज्यव्यापी स्वास्थ्य अनुबंधकर्मियों के मीरा गुटी की अनिश्चितकालीन हड़ताल गुरुवार शाम समाप्त हो गई. गौरतलब हो कि अनुमंडलीय स्वास्थ्य केंद्र बरही और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौपारण में कार्यरत सभी स्वास्थ्य अनुबंधकर्मी भी अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल थे, उनकी भी हड़ताल समाप्त हो गई है. इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ पंकज कुमार मेहता ने बताया कि स्वास्थ्य अनुबंधकर्मियों का प्रदेश स्तरीय संघ के पदाधिकारियों और एमआरएचएम के अभियान निदेशक रविशंकर शुक्ला के साथ विभिन्न मांगों को लेकर मौखिक बात हुई है, उसका लिखित बयान बहुत जल्द मिल जाएगा. उसी के आश्वासन पर हड़ताल समाप्त कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- रांची: बकरी चोरी का मामला पहुंचा हाई कोर्ट, आरोपी को मिली बेल
ये थी प्रमुख मांगें
- सभी स्वास्थ्य अनुबंधकर्मियों का समायोजन किया जाए.
- समायोजन लागु होने की प्रक्रिया तक सुप्रीम कोर्ट के आदेशनुसार समान कार्य का समान वेतन दिया जाए.
- शहीद हुए कोरोना योद्धा के परिवार को भारत के सभी राज्यों की तरह 50 लाख रुपये की बीमा राशि दी जाए.
- दिन रात 24 घंटे कोविड-19 में कार्य कर रहे कोरोना योद्धा को प्रोत्साहन राशि दी जाए.
- स्थायी कर्मचारियों की तरह चिकित्सा अवकाश दिया जाए.
वहीं, स्वास्थ्य अनुबंधकर्मियों के हड़ताल पर जाने से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. समय रहते अगर हड़ताल खत्म नहीं होती तो जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता था.