हजारीबाग: शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल बदहाल हो गया है. आलम यह है कि छोटे बच्चों को भी स्वास्थ्य लाभ नहीं मिल पा रहा है. अस्पताल में बीसीजी का टीका लगाने वाले को वापस लौटना पड़ रहा है. दरअसल जिस सिरिंज से टीका दिया जाता है, वह सिरिंच ही खत्म हो गया है. यह सुविधा पिछले कई दिनों से उपलब्ध नहीं है.
ये भी पढ़ें: रिम्स मेडिकल कॉलेज हॉस्टल की स्थिति जर्जर, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, डर के साये में रहते हैं छात्र
बीसीजी का टीका लेने के लिए जो पहुंच रहें हैं, उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आलम यह है कि पिछले कई दिनों से बीसीजी का टीका लेने वाले बच्चों को बैरंग लौटना पड़ रहा है.
क्या कहते हैं सिविल सर्जन: सदर अस्पताल के सिविल सर्जन सरजू प्रसाद सिंह से इस मामले में जानकारी ली गई. उन्होंने बताया कि विभाग से ही सिरिंज पिछले कई दिनों से उपलब्ध नहीं कराया गया है. बताया कि मुख्यालय ने स्थानीय स्तर से सिरिंज खरीद लेने का आदेश निर्गत किया है. ऐसे में हजारीबाग स्वास्थ्य विभाग ने 30 हजार सिरिंज लेने का फैसला किया है, ये भी अभी तक उपलब्ध नहीं हो सका है. गौरतलब है कि पिछले 5 से 7 दिनों से यह स्थिति बनी हुई है.
विभाग पर ही टिकी रहेगी आंखें: सिविल सर्जन ने बताया कि सिरिंज का उपयोग बच्चों को बीसीजी का टीका देने के लिए किया जाता है. एक बार उपयोग में आने के बाद दोबारा इसका उपयोग नहीं किया जाता है. उनका कहना है कि जो 30 हजार आर्डर दिया गया है, वह भी तुरंत खत्म हो जाएगा. ऐसे में विभाग पर ही आंखें टिकी हुई है कि वह 0.1 एमएम का सिरिंज सप्लाई करें.