हजारीबाग: जिले का लगभग 60 प्रतिशत आबादी गांवों में रहता है. ऐसे में गांव की स्थिति कैसी है और लोगों को क्या-क्या सुविधा मिल रही है. साथ ही अन्य मुद्दों पर जिले के उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जानकारी ली.मुखिया के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कुछ निर्देश भी निर्गत किए गए हैं.
हजारीबाग के उपायुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुखिया से संवाद स्थापित किए हैं. उपायुक्त ने यह जानने की कोशिश की गांव के लोगों को खाने के लिए अनाज मिल रहा है या नहीं. साथ ही साथ उनके गांव को सेनेटाइज किया गया है या नहीं. इस बाबत उन्होंने हजारीबाग के लगभग सभी मुखिया से बारी-बारी बातचीत किया है. उपायुक्त ने मुखिया को यह निर्देश भी दिया है कि इस बात को लेकर ध्यान दें कि हर घर में अनाज हो कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे साथ ही साथ गांव के लोगों को जागरूक करें.
इस दौरान पदाधिकारी भी उपस्थित रहे. मुखिया ने कुछ सुविधा की मांग की तो तत्काल प्रखंड विकास पदाधिकारी को आदेश भी निर्गत किया गया है. वहीं, कुछ मुखिया ने उपायुक्त के सामने अपनी बात रखी और कहा कि हमारे पास फंड की कमी है. इस कारण हम अनाज वितरण नहीं कर पा रहे हैं. इस पर उपायुक्त ने स्पष्ट किया है कि फंड की कोई कमी नहीं है. आप सीधे उपायुक्त कार्यालय या फिर प्रखंड विकास पदाधिकारी से संपर्क स्थापित करें.