हजारीबाग: बिहार में चुनाव को लेकर झारखंड में भी सरगर्मी तेज हो गई है. सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है. झारखंड में भी दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. सुरक्षित वातावरण में चुनाव संपन्न हो सके इसे लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. हजारीबाग का सीमा बिहार राज्य से मिलता है, जिसके कारण पुलिस ने छापेमारी अभियान तेज कर दिया है.
हजारीबाग के चौपारण के बाद बिहार की सीमा शुरू हो जाती है. ऐसे में चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी ना हो इसे देखते हुए हजारीबाग पुलिस अलर्ट मोड में है. अपराधियों की धरपकड़ भी जोर शोर से चल रहा है. हजारीबाग एसपी का कहना है कि सीमा पर नाकाबंदी कर जांच किया जा रहा है, सभी गाड़ी जो झारखंड से बिहार जा रही है उसकी जांच की जा रही है, जो व्यक्ति भी एक राज्य से दूसरे राज्यों में आ जा रहे हैं उन पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है.
इसे भी पढे़ं:- हजारीबाग: फिलेटली दिवस पर छात्रा ने लगाई डाक टिकट की प्रदर्शनी, कहा- हर टिकट का होता है इतिहास
एसपी कार्तिक एस ने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान भी क्षेत्र में तेज कर दिया गया है, क्योंकि बॉर्डर क्षेत्र होने के कारण अपराधी घटना को अंजाम देकर दूसरे राज्य में चले जाते हैं. इसे देखते हुए भी विशेष एहतियात बरती जा रही है. दुर्दांत जंगली क्षेत्र में भी हजारीबाग पुलिस और सीआरपीएफ के जवान ऑपरेशन चला रहे हैं. पुलिस इनपुट्स भी इकट्ठा कर रही है. चुनाव को लेकर बैठक भी हुई है. उन्होंने कहा कि बिहार राज्य के गया जिले के एसपी से भी संपर्क बना हुआ है.