हजारीबाग: समाज में ऐसे लोग अभी भी हैं जो गरीब तबके के हैं, लेकिन किसी कारण उनका राशन कार्ड नहीं बन पाया. राशन कार्ड नहीं बनने के कारण सरकारी लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उनके लिए विधायक मनीष जायसवाल ने एक पहल की है.
बता दें कि सरकार ने ऐलान किया है कि जिनके पास राशन कार्ड है उन्हें अनाज मुहैया कराया जाए ताकि वह भूखे ना रहें. ऐसे में राशन कार्डधारियों को राशन मिल जाएगा. लेकिन वैसे लोग जिनका राशन कार्ड नहीं है वह परेशान रहेंगे. इसे देखते हुए विधायक मनीष जायसवाल ने यह बीड़ा उठाया है कि हम वैसे लोगों को चिन्हित करके राशन पहुंचाएंगे जिनके पास राशन कार्ड नहीं है. इस कार्य के लिए सिर्फ मनीष जायसवाल ही नहीं बल्कि उनके परिवार के हर एक लोग लगे हुए हैं.
ये भी पढ़ें- आश्रय गृह में प्रवासीय मजदूरों का हाल बेहाल, सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं रखा जा रहा ख्याल
इस लॉकडाउन के दौर में कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकल सकता. इस कारण कार्यकर्ता भी ऑफिस नहीं पहुंच रहे हैं. ऐसे में उनके बेटे करण जायसवाल, बेटी रिया जायसवाल, पत्नी निशा जायसवाल, पिता बृजकिशोर जासवाल और माता विद्या जायसवाल के अलावा परिवार के कई लोग पैकेट बना रहे हैं. मनीष जायसवाल का कहना है कि हम लोगों ने लगभग 50 हजार पैकेट बनाने का टारगेट रखा है . आने वाले 2 दिनों के अंदर यह सारा पैकेट तैयार हो जाएगा और हम लोग सुनियोजित तरीके से इसे बाटेंगे. इस पैकेट में चावल, दाल, नमक, चना, साबुन के अलावा कई अन्य सामान है.
विधायक का यह भी कहना है कि छोटा परिवार रहने पर यह राशन 4 से 5 दिनों तक आराम से चलेगा. इसके अलावा भी सदर विधायक कार्यालय में भी लॉकडाउन तक सुबह के 9:00 से 3:00 बजे तक खाने का व्यवस्था है. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते अपना दायित्व पूरा कर रहे हैं. अब आम जनता इस लॉकडाउन के नियम का पालन करें और अपने घरों में ही रहे.