ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर लड़की ने किया पोस्ट, नाराज लोगों ने युवती से कराया उठक-बैठक, एफआईआर दर्ज - झारखंड न्यूज

हजारीबाग में युवती की प्रताड़ना का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दिख रहा है कि बड़कागांव इलाके की एक युवती से सरेआम बारिश में उठक बैठक कराई गई. इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

molestation news
युवती से बदसलूकी
author img

By

Published : Aug 13, 2022, 10:22 AM IST

Updated : Aug 13, 2022, 11:56 AM IST

हजारीबागः हजारीबाग के बड़कागांव इलाके में सोशल मीडिया पर विवादास्पद पोस्ट एक युवती के लिए मुसीबत बन गया. इस पोस्ट से नाराज कुछ स्थानीय लोगों ने बारिश में उससे उठक-बैठक कराया और दोबारा इस तरह का पोस्ट न करने की हिदायत दी. आरोपियों ने युवती को थप्पड़ भी मारे. युवती ने आरोपियों पर छेड़छाड़ करने का भी आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें-नन्हे पत्रकार सरफराज की पोल खोल रिपोर्टिंग! स्कूल की बदहाली का वीडियो वायरल

बता दें कि हजारीबाग के बड़कागांव इलाके की युवती विधवा मां और बहन के साथ रहती है. बताया जाता है कि युवती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट डाला था. इससे खफा कुछ लोग देर रात उसके घर आ धमके और युवती को घर से बाहर निकाल कर सजा दी. इसके लिए आरोपियों ने युवती से उठक-बैठक कराई और दोबारा ऐसा न करने की हिदायत दी. लड़की के एक उठक बैठक कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

देखें वायरल वीडियो

घटना गुरुवार रक्षाबंधन के दिन की है. युवती ने पुलिस को दी प्राथमिकी में बताया कि रात करीब आठ बजे 12 से अधिक लोग वहां पहुंचे और बारिश में सरेआम पोस्ट को लेकर नाराजगी जताते हुए उससे उठक बैठक कराई. आरोप है कि इस दौरान गांव के ही तीन अन्य युवकों ने उससे अश्लील हरकत भी की. युवती की शिकायत पर बड़कागांव थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

इधर, हजारीबाग के एसपी मनोज रतन चोथे ने लड़की के उठक बैठक कराने के वायरल वीडियो की पुष्टि की है. उन्होंने ईटीवी भारत को बताया कि एफआईआर दर्ज हो चुकी है और आरोपियों की धर-पकड़ की जा रही है. उनसे यह पूछा गया कि पीड़िता ने सोशल मीडिया पर ऐसा क्या पोस्ट किया था, जिसकी वजह से उसे सजा दी गई. इसपर उन्होंने कहा कि उन्हें कंटेंट को लेकर कोई जानकारी नहीं है.

पंचायत की गईः बता दें कि दस अगस्त की रात युवती से उठक-बैठक से पहले पोस्ट को लेकर स्थानीय लोगों ने पंचायत भी की. इस दौरान पंचायत ने युवती को दोषी करार दिया. फिर भरी पंचायत में उसे थप्पड़ भी मारे गए. पूरी घटना के बाद परिवार दहशत में है. परिवार का कहना है कि डर के माहौल के कारण वे लोग यहां से पलायन कर लेंगे.

मामले को लेकर sdop बड़कागांव ने कहा कि मामले की तहकीकात की जा रही है और मामला भी दर्ज किया जा चुका है. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा जारी है. उन्होंने कहा कि पूरा मामला सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने से जुड़ा है.


हजारीबागः हजारीबाग के बड़कागांव इलाके में सोशल मीडिया पर विवादास्पद पोस्ट एक युवती के लिए मुसीबत बन गया. इस पोस्ट से नाराज कुछ स्थानीय लोगों ने बारिश में उससे उठक-बैठक कराया और दोबारा इस तरह का पोस्ट न करने की हिदायत दी. आरोपियों ने युवती को थप्पड़ भी मारे. युवती ने आरोपियों पर छेड़छाड़ करने का भी आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें-नन्हे पत्रकार सरफराज की पोल खोल रिपोर्टिंग! स्कूल की बदहाली का वीडियो वायरल

बता दें कि हजारीबाग के बड़कागांव इलाके की युवती विधवा मां और बहन के साथ रहती है. बताया जाता है कि युवती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट डाला था. इससे खफा कुछ लोग देर रात उसके घर आ धमके और युवती को घर से बाहर निकाल कर सजा दी. इसके लिए आरोपियों ने युवती से उठक-बैठक कराई और दोबारा ऐसा न करने की हिदायत दी. लड़की के एक उठक बैठक कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

देखें वायरल वीडियो

घटना गुरुवार रक्षाबंधन के दिन की है. युवती ने पुलिस को दी प्राथमिकी में बताया कि रात करीब आठ बजे 12 से अधिक लोग वहां पहुंचे और बारिश में सरेआम पोस्ट को लेकर नाराजगी जताते हुए उससे उठक बैठक कराई. आरोप है कि इस दौरान गांव के ही तीन अन्य युवकों ने उससे अश्लील हरकत भी की. युवती की शिकायत पर बड़कागांव थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

इधर, हजारीबाग के एसपी मनोज रतन चोथे ने लड़की के उठक बैठक कराने के वायरल वीडियो की पुष्टि की है. उन्होंने ईटीवी भारत को बताया कि एफआईआर दर्ज हो चुकी है और आरोपियों की धर-पकड़ की जा रही है. उनसे यह पूछा गया कि पीड़िता ने सोशल मीडिया पर ऐसा क्या पोस्ट किया था, जिसकी वजह से उसे सजा दी गई. इसपर उन्होंने कहा कि उन्हें कंटेंट को लेकर कोई जानकारी नहीं है.

पंचायत की गईः बता दें कि दस अगस्त की रात युवती से उठक-बैठक से पहले पोस्ट को लेकर स्थानीय लोगों ने पंचायत भी की. इस दौरान पंचायत ने युवती को दोषी करार दिया. फिर भरी पंचायत में उसे थप्पड़ भी मारे गए. पूरी घटना के बाद परिवार दहशत में है. परिवार का कहना है कि डर के माहौल के कारण वे लोग यहां से पलायन कर लेंगे.

मामले को लेकर sdop बड़कागांव ने कहा कि मामले की तहकीकात की जा रही है और मामला भी दर्ज किया जा चुका है. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा जारी है. उन्होंने कहा कि पूरा मामला सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने से जुड़ा है.


Last Updated : Aug 13, 2022, 11:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.