रांची/हजारीबाग: राजधानी के कई ईलाकों में शुक्रवार की देर रात झमाझम बारिश के साथ ओलावृष्टी हुई, जिससे लोगों को भारी तबाही का सामना करना पड़ा है. खराब मौसम के चलते हजारीबाग के अधिकतर स्कूलों को बंद कर दिया गया है. इस बारिश और ओलावृष्टी से सबसे अधिक परेशानी किसानों को हुई है.
ये भी पढ़ें-ओडिशा के बाद अब झारखंड के सारंडा में जल्द बनेगा एलीफेंट रेस्क्यू सेंटर, वन विभाग कर रहा तैयारी
ओला के आकार को देखकर ऐसी आशंका जताई जाती है कि कई कच्चे मकान भी इस बारिश में क्षतिग्रस्त हुए होंगे. ऐसा मूसलाधार बारिश हजारीबाग में बरसात के मौसम में भी नहीं हुई थी. इसने पुराने सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिए हैं.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य के गढ़वा, पलामू,चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, लातेहार, गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा, रांची, रामगढ़, खूंटी, बोकारो और धनबाद के कई जिलों में बारिश के साथ 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा गति से हवा चल रही थी. अगले 2 दिनों के बाद ही मौसम साफ होने के आसार हैं.