हजारीबाग: बड़कागांव वन विभाग अपने अधिसूचित क्षेत्र में बीती रात मलडी घाटी में सघन छापेमारी करते हुए एक अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर जब्त किया. इस संबंध में रेंजर उदय चंद्र झा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई.
बता दें कि हजारीबाग के मलडी जंगल में बिरहद पैमाने पर कोयला का कारोबार चल रहा है और प्रतिदिन वन क्षेत्र के आसपास सहित बाहर ट्रैक्टर के माध्यम से कोयले की ढुलाई हो रही है. इसी के आलोक में छापेमारी की गई. जिसमें एक अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर को जब्त कर बड़कागांव वन क्षेत्र कार्यालय लाया गया. वहीं, रात के अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर ट्रैक्टर ड्राइवर भागने में सफल रहा.
ये भी पढ़ें- ओडिसा से पैदल मजदूर धनबाद पहुंचे, समाजसेवियों ने की मदद
वहीं, रेंजर उदय चंद्र झा ने बताया कि इस मामले में 2 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. छापामारी दल में वनपाल लालदेव महतो, रामचंद्र प्रसाद, सहित अन्य कर्मी शामिल रहे.