ETV Bharat / state

हजारीबागः सड़क निर्माण कंपनी के गोदाम पर वन विभाग का छापा, आरा मशीन सहित कई समान किया जब्त

author img

By

Published : Mar 10, 2021, 12:59 PM IST

हजारीबाग जिले के चौपारण के पांडेयबारा में सड़क निर्माण का कार्य कर रही केशरी कंस्ट्रक्शन के गोदाम पर चौपारण पुलिस के सहयोग से वन विभाग की टीम ने छापेमारी की है. लकड़ी के सामानों का क्रय किसी सरकारी आरा मशीन के डिपो से करना है. लेकिन, कंपनी ने खुद अवैध तरीके से आरा मशीन लगा ली थी.

हजारीबाग
कंस्ट्रक्शन के गोदाम पर वन विभाग का छापा

हजारीबागः जिले के चौपारण के पांडेयबारा में सड़क निर्माण कार्य कर रही केशरी कंस्ट्रक्शन के गोदाम पर चौपारण पुलिस के सहयोग से वन विभाग की टीम ने छापेमारी की है. इस छापेमारी में दो अवैध आरा मशीन के साथ-साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर और चिराण पटरा सहित कई सामानों को जब्त किया है. हालांकि, गोदाम से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

यह भी पढ़ेंःहजारीबाग: जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की ओर से चलाया जा रहा अभियान, जनसंख्या नियंत्रण के लिए कर रहे जागरूक

वन विभाग को सूचना मिली थी कि कंस्ट्रक्शन कंपनी के गोदाम में अवैध आरा मशीन संचालित किया जा रहा है. इस सूचना के आधार पर कारवाई की गई है. सड़क निर्माण में लगने वाले लकड़ी के सामानों का उपयोग किया जा रहा था, जो नियम विरूद्ध है. लकड़ी के सामानों का क्रय किसी सरकारी आरा मशीन के डिपो से करना है. लेकिन, कंपनी खूद अवैध तरीके से आरा मशीन लगा ली थी. वन रक्षी पंकज कुमार ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान काटे गए पेड़ों को इस्तेमाल किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है और संबंधित लोगों पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

हजारीबागः जिले के चौपारण के पांडेयबारा में सड़क निर्माण कार्य कर रही केशरी कंस्ट्रक्शन के गोदाम पर चौपारण पुलिस के सहयोग से वन विभाग की टीम ने छापेमारी की है. इस छापेमारी में दो अवैध आरा मशीन के साथ-साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर और चिराण पटरा सहित कई सामानों को जब्त किया है. हालांकि, गोदाम से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

यह भी पढ़ेंःहजारीबाग: जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की ओर से चलाया जा रहा अभियान, जनसंख्या नियंत्रण के लिए कर रहे जागरूक

वन विभाग को सूचना मिली थी कि कंस्ट्रक्शन कंपनी के गोदाम में अवैध आरा मशीन संचालित किया जा रहा है. इस सूचना के आधार पर कारवाई की गई है. सड़क निर्माण में लगने वाले लकड़ी के सामानों का उपयोग किया जा रहा था, जो नियम विरूद्ध है. लकड़ी के सामानों का क्रय किसी सरकारी आरा मशीन के डिपो से करना है. लेकिन, कंपनी खूद अवैध तरीके से आरा मशीन लगा ली थी. वन रक्षी पंकज कुमार ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान काटे गए पेड़ों को इस्तेमाल किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है और संबंधित लोगों पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.