हजारीबागः जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जिन्होंने कार्रवाई करते हुए 5 जेपीसी के सदस्य को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से पुलिस से लूटा हुआ हथियार और भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किया है.
इसे भी पढ़ें- Naxalite Arrested: चाईबासा में नक्सली गिरफ्तार, पुलिस की गतिविधियों की कर रहा था रेकी
हजारीबाग में नक्सली गिरफ्तार हुए हैं. जिला पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन ललन जेपीसी के नाम से सक्रिय 5 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें सब जोनल कमांडर हरेंद्र गंझु उर्फ नेताजी, एरिया कमांडर ईश्वर दयाल महतो, जेपीसी सदस्य भागीरथ महतो, बालेश्वर राम और राम कुमार महतो शामिल है. भागीरथी महतो जो हार्डकोर उग्रवादी है और हाल के दिनों में जेल से जमानत पर रिहा हुआ था.
हजारीबाग एसपी मनोज रतन चोथे को गुप्त सूचना मिली थी कि केरेडारी थाना अंतर्गत कोल कंपनी में फायरिंग कर दहशत फैलाने की जेपीसी के सदस्यों के द्वारा की गई थी. इस सूचना पर कार्रवाई करने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया. जिसमें केरेडारी थाना अंतर्गत मनातू लाजिदाग वन क्षेत्र से प्रतिबंधित संगठन के सदस्यों को गिरफ्तार किया. पुलिस का कहना है कि ये उग्रवादी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में इकट्ठा हुए थे.
जब इनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने हथियार के बारे में जानकारी दी. पुलिस ने इनके पास से प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेपीसी का रसीद भी बरामद किया है. इस पूरे अभियान में 22 बटालियन सीआरपीएफ का भी योगदान है. हजारीबाग एसपी का कहना है कि इनकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराध का ग्राफ भी घटेगा. साथ ही साथ प्रतिबंधित संगठन को भी बड़ा झटका लगा है. अब इनके संपर्क में जो अपराधी हैं उनकी तलाश की जा रही है.