ETV Bharat / state

हजारीबाग: पोखर में मृत पाई गईं मछलियां, जहर डालने की आशंका - पोखर में मरी मछलियां

हजारीबाग जिले में सोमवार को एक पोखर में मछलियों के मृत पाए जाने का मामला सामने आया है. वहीं मछली पालक का कहना है कि आपसी रंजिश की वजह से गांव के ही कुछ लोगों की तरफ से पोखर में जहर डाला गया है. इसको लेकर मछली पालक ने थाना में आवेदन दिया है.

fish found dead in pond in hazaribag
पोखर में मृत पाई गई मछलियां.
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 3:32 PM IST

हजारीबाग: चौपारण थाना क्षेत्र के कुबरी में एक पोखर में छोटी मछलियां मृत पाई गई, जिसके बाद मछली पालक ने चौपारण थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है.

देखें पूरी खबर.
पोखर में डाला गया जहरइस संबंध में मछली पालक ने बताया की हमेशा की तरह वो सोमवार को सुबह अपने पोखर की देख-रेख के लिए पहुंचा तो वहां मछलियां मर कर पानी के ऊपर तैर रही थी. वह घर से बाहर नौकरी करता था. लॉकडाउन में घर आकर उसने यह व्यवसाई अपनाया था. मछली पालक ने बताया की आपसी रंजिश के कारण गांव के ही कुछ लोगों की तरफ से पोखर में जहर डाला गया है, जिसकी वजह से सारी मछलियां मर रही है. फिलहाल थाना में आवेदन दे दिया गया है. इसे भी पढे़ं-हजारीबाग में बीएसएफ का पौधारोपण कार्यक्रम समाप्त, अब तक 29,000 पौधे लगाए गएकोरोना महामारी के बाद अपनाया व्यवसायकोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बाद कई लोग अपने गांव वापस आ कर छोटे मोटे व्यवसाय को अपना कर अपना और बाल-बच्चों का पेट पाल रहे है. ऐसे में इस प्रकार की आपसी रंजिश में रोजगार छिन जाता है.

हजारीबाग: चौपारण थाना क्षेत्र के कुबरी में एक पोखर में छोटी मछलियां मृत पाई गई, जिसके बाद मछली पालक ने चौपारण थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है.

देखें पूरी खबर.
पोखर में डाला गया जहरइस संबंध में मछली पालक ने बताया की हमेशा की तरह वो सोमवार को सुबह अपने पोखर की देख-रेख के लिए पहुंचा तो वहां मछलियां मर कर पानी के ऊपर तैर रही थी. वह घर से बाहर नौकरी करता था. लॉकडाउन में घर आकर उसने यह व्यवसाई अपनाया था. मछली पालक ने बताया की आपसी रंजिश के कारण गांव के ही कुछ लोगों की तरफ से पोखर में जहर डाला गया है, जिसकी वजह से सारी मछलियां मर रही है. फिलहाल थाना में आवेदन दे दिया गया है. इसे भी पढे़ं-हजारीबाग में बीएसएफ का पौधारोपण कार्यक्रम समाप्त, अब तक 29,000 पौधे लगाए गएकोरोना महामारी के बाद अपनाया व्यवसायकोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बाद कई लोग अपने गांव वापस आ कर छोटे मोटे व्यवसाय को अपना कर अपना और बाल-बच्चों का पेट पाल रहे है. ऐसे में इस प्रकार की आपसी रंजिश में रोजगार छिन जाता है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.