हजारीबाग: चौपारण थाना क्षेत्र के कुबरी में एक पोखर में छोटी मछलियां मृत पाई गई, जिसके बाद मछली पालक ने चौपारण थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है.
हजारीबाग: पोखर में मृत पाई गईं मछलियां, जहर डालने की आशंका - पोखर में मरी मछलियां
हजारीबाग जिले में सोमवार को एक पोखर में मछलियों के मृत पाए जाने का मामला सामने आया है. वहीं मछली पालक का कहना है कि आपसी रंजिश की वजह से गांव के ही कुछ लोगों की तरफ से पोखर में जहर डाला गया है. इसको लेकर मछली पालक ने थाना में आवेदन दिया है.
पोखर में मृत पाई गई मछलियां.
हजारीबाग: चौपारण थाना क्षेत्र के कुबरी में एक पोखर में छोटी मछलियां मृत पाई गई, जिसके बाद मछली पालक ने चौपारण थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है.