हजारीबाग: जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा के वेक्सीन रूम में आग लगी. बताया जा रहा है कि ये घटना सोमवार को हुई है. वहीं, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
वहीं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ रजनीकांत ने बताया कि सोमवार की सुबह 8 बजे वेक्सीन की रूम से अचानक धुंआ निकलने लगी. जिसके बाद रूम के दरवाजे खुलने पर पता चला कि पूरा घर धू-धूकर जल रहा है. सभी कर्मियों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. वहीं, अगलगी में दो डीप फ्रीजर और अन्य सामग्री जलकर राख हो गई.
ये भी पढ़ें- हेमंत सरकार की पहल, झारखंड से बिहार भेजे गए मजदूर
प्रभारी ने बताया कि रहत की बात यह है कि कोरोना महामारी के कारण वेक्सीन स्टॉक में नहीं थी. जिसके कारण कम छति हुई है. सिर्फ दो बड़े डीप फ्रीजर, स्टेप्लाइजर, पूरी बिजली सामग्री जल कर खाख हो गई है.