हजारीबाग: जिले में मौसम की बेरुखी से किसान परेशान है. बारिश नहीं होने और नदी, तालाब में पानी सूखने से किसान धान का बिचड़ा नहीं लगा पा रहे हैं. ऐसे में किसानों को सूखे का डर सता रहा है.
किसानों का हाल-बेहाल
पिछले साल भी हजारीबाग में बारिश कम हुई थी. इस साल भी बारिश औसत रूप से बहुत कम देखने को मिल रही है. ऐसे में किसानों का हाल बेहाल है. नहर, तालाब में पानी नहीं होने से किसान चाह कर भी धान की खेती नहीं कर पा रहे हैं. जो किसान बोरिंग या अन्य साधन से लैस हैं, वो बिचड़ा को जिंदा रखने के लिए पटवन का सहारा ले रहे हैं. वैसे किसान जिनके पास पटवन की सुविधा नहीं है, उनकी हालत खराब है.
ये भी पढ़ें-आसमान से मौत बनकर बरसी बिजली, 3 की गई जान, 7 झुलसे
हजारीबाग का इचाक प्रखंड खेती के लिए विशेष रूप से जाना जाता है. वहां बारिश नहीं हुई है. इसके साथ ही कटकमदाग, कटकमसांडी, बड़कागांव, दारू, झुमरा गांव के किसान भी परेशान हैं.
किसानों की माने तो जिले में सुखाड़ की स्थिति हो गई है. उनका कहना है कि सावन के महीने में झमाझम बारिश होती थी. जिससे खेत हरा-भरा रहता था, लेकिन इस साल खेत सूखे पड़े हैं और किसान खेती भी नहीं कर पा रहे है. किसानों का यह भी कहना है कि ऐसे में उन्हें अपने परिवार का भरण-पोषण करने में दिक्कत होगी. अब उनकी नजर सरकार की ओर है कि उन्हें मदद करे और राहत दे.