ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव 2022: हजारीबाग में चर्चित उम्मीदवारों की हुई हार, विधायक ने कहा- भ्रष्ट प्रतिनिधियों को जनता ने सिखाया सबक - Jharkhand News

हजारीबाग में पंचायत चुनाव के रिजल्ट में काफी उलटफेर देखने को मिला है. इस बार चर्चित नामों को करारी हार मिली जबकि नए चेहरों को जनता का साथ मिला है.

Panchayat election in Hazaribag
Panchayat election in Hazaribag
author img

By

Published : Jun 3, 2022, 1:57 PM IST

हजारीबाग: झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Jharkhand Panchayat Election 2022) समाप्त हो चुका है. चुनाव के परिणाम भी सामने आ चुके हैं. अब सरपंच जिला परिषद अध्यक्ष समेत अन्य पदों का चुनाव होगा. हजारीबाग में पंचायत चुनाव का रिजल्ट देखें तो कई बड़े चेहरे जो हमेशा चर्चा में रहते थे उनकी हार हुई है, जबकि नए चेहरे को गांव के लोगों ने सर आंखों पर बैठाया है.

इसे भी पढ़ें: जिला परिषद उम्मीदवार के समर्थकों ने किया रोड जाम, पुनर्मतगणना की मांग

इन्हें मिली करारी हार: हजारीबाग के नामचीन चेहरे, जिन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा, उनमें वर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष सुशीला देवी प्रमुख चेहरा हैं. वहीं दूसरी ओर पूर्व नगर निगम महापौर अंजली कुमारी को भी लोगों ने दरकिनार कर दिया. हजारीबाग बानादाग कोल स्लाइडिंग आंदोलन में अपनी अहम भूमिका निभाने वाली प्रियंका को भी गांव के लोगों ने दरकिनार कर दिया. बड़कागांव के कांडतरी पंचायत के 12 साल तक लगातार मुखिया रहने वाले को भी हार का मुंह देखना पड़ा. सलगा पंचायत की मुखिया पार्वती देवी ने हैट्रिक लगाई. कहा जाए तो पंचायत चुनाव के रिजल्ट में काफी उलटफेर दिखे. यही नहीं हजारीबाग के कई क्षेत्रों से पत्रकारों ने भी अपनी किस्मत अजमाई लेकिन एक भी पत्रकार जीत नहीं सके.

विधायक मनीष जायसवाल

भ्रष्ट प्रतिनिधियों को नहीं मिला वोट: हजारीबाग के सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जो प्रतिनिधि निष्क्रिय और भ्रष्ट थे. जनता ने उन्हें सबक सिखाने का काम किया है. उनका यह भी कहना है कि चुनाव में जनता ही सर्वोपरि होती है. जनता अपना जनादेश दे चुकी है. एक तरह से जनप्रतिनिधियों के लिए सीख है कि अच्छे और ईमानदारी से काम करें, तभी अगली बार फिर आप जीत सकते हैं.

हजारीबाग: झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Jharkhand Panchayat Election 2022) समाप्त हो चुका है. चुनाव के परिणाम भी सामने आ चुके हैं. अब सरपंच जिला परिषद अध्यक्ष समेत अन्य पदों का चुनाव होगा. हजारीबाग में पंचायत चुनाव का रिजल्ट देखें तो कई बड़े चेहरे जो हमेशा चर्चा में रहते थे उनकी हार हुई है, जबकि नए चेहरे को गांव के लोगों ने सर आंखों पर बैठाया है.

इसे भी पढ़ें: जिला परिषद उम्मीदवार के समर्थकों ने किया रोड जाम, पुनर्मतगणना की मांग

इन्हें मिली करारी हार: हजारीबाग के नामचीन चेहरे, जिन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा, उनमें वर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष सुशीला देवी प्रमुख चेहरा हैं. वहीं दूसरी ओर पूर्व नगर निगम महापौर अंजली कुमारी को भी लोगों ने दरकिनार कर दिया. हजारीबाग बानादाग कोल स्लाइडिंग आंदोलन में अपनी अहम भूमिका निभाने वाली प्रियंका को भी गांव के लोगों ने दरकिनार कर दिया. बड़कागांव के कांडतरी पंचायत के 12 साल तक लगातार मुखिया रहने वाले को भी हार का मुंह देखना पड़ा. सलगा पंचायत की मुखिया पार्वती देवी ने हैट्रिक लगाई. कहा जाए तो पंचायत चुनाव के रिजल्ट में काफी उलटफेर दिखे. यही नहीं हजारीबाग के कई क्षेत्रों से पत्रकारों ने भी अपनी किस्मत अजमाई लेकिन एक भी पत्रकार जीत नहीं सके.

विधायक मनीष जायसवाल

भ्रष्ट प्रतिनिधियों को नहीं मिला वोट: हजारीबाग के सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जो प्रतिनिधि निष्क्रिय और भ्रष्ट थे. जनता ने उन्हें सबक सिखाने का काम किया है. उनका यह भी कहना है कि चुनाव में जनता ही सर्वोपरि होती है. जनता अपना जनादेश दे चुकी है. एक तरह से जनप्रतिनिधियों के लिए सीख है कि अच्छे और ईमानदारी से काम करें, तभी अगली बार फिर आप जीत सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.