हजारीबाग: जिला के भाजपा नेता और एके फाउंडेशन के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज अनिल कुमार मिश्रा का फेसबुक अकाउंट हैकर्स ने हैक कर लिया है. उनके अकाउंट को खंगाल कर उनके फेसबुक मित्रों को मैसेंजर पर पोस्ट कर पैसे की मांग की जा रही है. हैकर्स ने कई लोगों को 50 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक की मांग कर ली है. लोगों को हैकर्स ने पैसा पेटीएम अकाउंट के जरिये डालने को कहा है.
इस मामले के लेकर बीजेपी नेता अनिल कुमार मिश्रा ने सदर थाना प्रभारी और एसपी को जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि कई लोगों ने उनसे फोन कर यह बात पूछा है कि क्या आपने पैसे की मांग की है. ऐसे में उन्होंने सोमवार को हजारीबाग पहुंचकर थाने में लिखित शिकायत की है. हजारीबाग के कंट्रोल रूम पहुंच कर उन्होंने अपनी बात सीसीआरडी एसपी को भी बताया है, जहां से सीसीआर डीएसपी ने लोसिंगना थाना में जाकर मामला दर्ज कराने को कहा है.
इसे भी पढ़ें:- मकर संक्रांति को लेकर सजा तिलकुट बाजार, गया के तिलकुट को मात दे रहा हजारीबाग का तिलकुट
अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि इस मामले को लेकर पुलिस ने अपनी किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दी है. हजारीबाग में यह नया मामला है जब साइबर अपराधियों ने फेसबुक मैसेंजर के जरिए पैसे की मांग फेसबुक दोस्तों से की है.