हजारीबाग: जिले में छह केंद्रों पर मैट्रिक-इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है. जैक के निर्देश के आलोक में गुरुवार से ही जिले के छह केंद्रों पर 10वीं और 12वीं की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन का कार्य शुरू किया गया है.
मास्क लगाकर कॉपी की जांच
हजारीबाग में छह केंद्रों पर मैट्रिक और इंटर की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कार्य किया जा रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग और आपदा नियम को ध्यान में रखते हुए मूल्यांकन का कार्य किया जा रहा है. सभी केंद्रों को सेनेटाइज किया जा रहा है. इसके बाद ही शिक्षक अपने सेंटर में प्रवेश कर रहे हैं. प्रवेश करने के दौरान उनके पास मास्क और सेनेटाइजर होना आवश्यक है. शिक्षक मास्क लगाकर कॉपी जांच रहे हैं और हर कॉपी जांचने के बाद कलम और हाथ को सेनेटाइज भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-RU के परफॉर्मिंग एंड फाइन आर्ट्स के छात्रों का अधर में भविष्य, 4 सालों में भी कोर्स अधूरा
शिक्षकों को मोबाइल लेकर जाने की नहीं है इजाजत
प्रत्येक दिन शिक्षकों को 40 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करना है. कार्य सुबह 9 से शाम 5 बजे तक संचालित हो रहा है. हजारीबाग में इंटर की उत्तर पुस्तिका हिंदू उच्च विद्यालय, जिला स्कूल, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय और मैट्रिक का अन्नदा उच्च विद्यालय, यदुनाथ गर्ल स्कूल और संत कॉलेजिएट उच्च विद्यालय में जांच की जा रही है. हर एक शिक्षक को सेनेटाइजर दिया गया है, ताकि वो खुद को सुरक्षित रख सकें. मूल्यांकन केंद्र में शिक्षकों को मोबाइल लेकर जाने की भी इजाजत नहीं है.