ETV Bharat / state

DVC के आपूर्ति क्षेत्र में चरमराई बिजली व्यवस्था, सात जिले ढिबरी युग में लौटने की ओर

दामोदर घाटी कॉर्पोरेशन (डीवीसी) की बकाया राशि भुगतान नहीं होने से बिजली आपूर्ति व्यवस्था ठप हो गई है. इससे हजारीबाग सहित सात जिलों में बिजली व्यवस्था चरमरा गई है और लोग परेशान होने लगे हैं.

author img

By

Published : Dec 21, 2021, 9:39 AM IST

Updated : Dec 21, 2021, 10:26 AM IST

electricity supply system stalled in Hazaribag
डीवीसी के आपूर्ति क्षेत्र में चरमराई बिजली व्यवस्था

हजारीबागः दामोदर घाटी कॉर्पोरेशन(डीवीसी) जिले में बिजली की आपूर्ति करती है. इसके साथ साथ आसपास के छह जिलों में भी बिजली की आपूर्ति DVC करती है. लेकिन बकाया राशि का भुगतान नहीं होने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है. सिर्फ हजारीबाग जिले में 300 मेगावाट बिजली की मांग है, जिसमें 199 मेगावाट बिजली आपूर्ति की जा रही है. वहीं डीवीसी के आपूर्ति क्षेत्र में 600 मेगावट बिजली के बदले मात्र 300 मेगावाट बिजली आपूर्ति की जा रही है. इससे सात जिलों में बिजली व्यवस्था चरमरा गई है और ब्लैकआउट की स्थिति बन गई है. स्थिति यह है कि 24 घंटे में सिर्फ 7 से 8 घंटे लोगों को बिजली मिल रही है.

यह भी पढ़ेंःबिजली की समस्या से जनता परेशान, जनप्रतिनिधियों का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप

जिले में बिजली आपूर्ति बाधित होने से पेयजल, शिक्षा व्यवस्था, व्यवसाय और खेती पर गहरा असर पड़ने लगा है. इससे इन जिलों के लोग काफी परेशान हैं. आम लोगों की परेशानी को देखते हुए जनप्रतिनिधि भी सदन में सरकार के समक्ष सवाल उठा रहे हैं. इसके साथ ही स्थानीय जनप्रतिनि ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से मुलाकात कर इस समस्या का समाधान के लिए आग्रह किया है.

देखें पूरी खबर



ढिबरी में रहने को मजबूर हैं लोग

मूलभूत सुविधाओं में से एक है बिजली. बिजली व्यवस्था बाधित होती है तो जनजीवन भी प्रभावित होने लगता है. इन दिनों DVC के आपूर्ति क्षेत्र हजारीबाग, कोडरमा, चतरा, रामगढ़, गिरिडीह, धनबाद और बोकारो में ब्लैकआउट की स्थिति बनती जा रही है. स्थिति यह है कि संपन्न लोग जेनरेटर का उपयोग करने लगे हैं. वहीं गरीब लोग लालटेन और ढिबरी में रहने को मजबूर हैं. स्थानीय लोग बताते हैं कि बिजली आपूर्ति बाधित होने से ना बच्चे घर में पढ़ पा रहे हैं और ना ही हम लोग व्यवसाय कर पा रहे हैं. इसके साथ ही कभी-कभी पीने के पानी की समस्या भी गंभीर बन रही है.


विधानसभा में भी उठा सवाल

बिजली की समस्या झारखंड विधानसभा में भी उठी है. जनप्रतिनिधियों ने तख्ता लेकर सदन के बाहर जमकर हंगामा किया और सरकार से जवाब की मांग की. सदन में हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बिजली की समस्या को उठाते हुए कहा कि हमारा जिला अब ढिबरी युग में चला गया है. प्रदेश में बीजेपी की सरकार थी तो 22 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही थी. लेकिन अब सिर्फ 7 घंटे बिजली मिल रही है.

व्यवसाय हो रहा ठप
हजारीबाग के डेमोटांड़ में कई उद्योग संचालित किए जा रहे हैं. बिजली आपूर्ति बाधित होने से बड़ी मात्रा में डीजल उपयोग करना पड़ रहा है. इससे उद्योग धंधे बंद होने की कगार पर पहुंच गये हैं. व्यवसायी राजीव रंजन मिश्रा ने कहा कि बिजली नहीं रहने की वजह से डीजल का उपयोग करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि कुछ उद्योग को मजबूरी है चालू रखना. इसलिए वे डीजल का उपयोग कर रहे हैं. अन्य उद्योग बंद होने की स्थिति में हैं.


दो हजार करोड़ बकाया

हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा ने बिजली की समस्या का समाधान निकालने के लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से मुलाकात की और बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने का आग्रह किया. जयंत सिन्हा ने कहा कि डीवीसी का 2000 करोड़ से अधिक का बकाया झारखंड सरकार पर हो गया है. जब तक राज्य सरकार बकाये राशि का भुगतान नहीं करती है, तब तक डीवीसी बिजली उपलब्ध कराने में असमर्थ है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री यहां चेहरा चमकाने के लिए आए थे. लेकिन उन्हें समस्या नहीं दिखी.

हजारीबागः दामोदर घाटी कॉर्पोरेशन(डीवीसी) जिले में बिजली की आपूर्ति करती है. इसके साथ साथ आसपास के छह जिलों में भी बिजली की आपूर्ति DVC करती है. लेकिन बकाया राशि का भुगतान नहीं होने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है. सिर्फ हजारीबाग जिले में 300 मेगावाट बिजली की मांग है, जिसमें 199 मेगावाट बिजली आपूर्ति की जा रही है. वहीं डीवीसी के आपूर्ति क्षेत्र में 600 मेगावट बिजली के बदले मात्र 300 मेगावाट बिजली आपूर्ति की जा रही है. इससे सात जिलों में बिजली व्यवस्था चरमरा गई है और ब्लैकआउट की स्थिति बन गई है. स्थिति यह है कि 24 घंटे में सिर्फ 7 से 8 घंटे लोगों को बिजली मिल रही है.

यह भी पढ़ेंःबिजली की समस्या से जनता परेशान, जनप्रतिनिधियों का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप

जिले में बिजली आपूर्ति बाधित होने से पेयजल, शिक्षा व्यवस्था, व्यवसाय और खेती पर गहरा असर पड़ने लगा है. इससे इन जिलों के लोग काफी परेशान हैं. आम लोगों की परेशानी को देखते हुए जनप्रतिनिधि भी सदन में सरकार के समक्ष सवाल उठा रहे हैं. इसके साथ ही स्थानीय जनप्रतिनि ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से मुलाकात कर इस समस्या का समाधान के लिए आग्रह किया है.

देखें पूरी खबर



ढिबरी में रहने को मजबूर हैं लोग

मूलभूत सुविधाओं में से एक है बिजली. बिजली व्यवस्था बाधित होती है तो जनजीवन भी प्रभावित होने लगता है. इन दिनों DVC के आपूर्ति क्षेत्र हजारीबाग, कोडरमा, चतरा, रामगढ़, गिरिडीह, धनबाद और बोकारो में ब्लैकआउट की स्थिति बनती जा रही है. स्थिति यह है कि संपन्न लोग जेनरेटर का उपयोग करने लगे हैं. वहीं गरीब लोग लालटेन और ढिबरी में रहने को मजबूर हैं. स्थानीय लोग बताते हैं कि बिजली आपूर्ति बाधित होने से ना बच्चे घर में पढ़ पा रहे हैं और ना ही हम लोग व्यवसाय कर पा रहे हैं. इसके साथ ही कभी-कभी पीने के पानी की समस्या भी गंभीर बन रही है.


विधानसभा में भी उठा सवाल

बिजली की समस्या झारखंड विधानसभा में भी उठी है. जनप्रतिनिधियों ने तख्ता लेकर सदन के बाहर जमकर हंगामा किया और सरकार से जवाब की मांग की. सदन में हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बिजली की समस्या को उठाते हुए कहा कि हमारा जिला अब ढिबरी युग में चला गया है. प्रदेश में बीजेपी की सरकार थी तो 22 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही थी. लेकिन अब सिर्फ 7 घंटे बिजली मिल रही है.

व्यवसाय हो रहा ठप
हजारीबाग के डेमोटांड़ में कई उद्योग संचालित किए जा रहे हैं. बिजली आपूर्ति बाधित होने से बड़ी मात्रा में डीजल उपयोग करना पड़ रहा है. इससे उद्योग धंधे बंद होने की कगार पर पहुंच गये हैं. व्यवसायी राजीव रंजन मिश्रा ने कहा कि बिजली नहीं रहने की वजह से डीजल का उपयोग करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि कुछ उद्योग को मजबूरी है चालू रखना. इसलिए वे डीजल का उपयोग कर रहे हैं. अन्य उद्योग बंद होने की स्थिति में हैं.


दो हजार करोड़ बकाया

हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा ने बिजली की समस्या का समाधान निकालने के लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से मुलाकात की और बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने का आग्रह किया. जयंत सिन्हा ने कहा कि डीवीसी का 2000 करोड़ से अधिक का बकाया झारखंड सरकार पर हो गया है. जब तक राज्य सरकार बकाये राशि का भुगतान नहीं करती है, तब तक डीवीसी बिजली उपलब्ध कराने में असमर्थ है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री यहां चेहरा चमकाने के लिए आए थे. लेकिन उन्हें समस्या नहीं दिखी.

Last Updated : Dec 21, 2021, 10:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.