हजारीबाग: जिले में 20 अक्टूबर से शुरु हुए जिला स्तरीय लॉन टेनिस टूर्नामेंट 23 अक्टूबर को समाप्त हो गया. इस टूर्नामेंट में हजारीबाग के छोटे-छोटे स्कूली बच्चों ने अपना प्रतिभा दिखाया और खुद को इस खेल में स्थापित करने की कोशिश की.
टूर्नामेंट में 50 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिसमें 6 छात्राएं भी शामिल हुई. पूरा खेल को तीन भागों में बांटा गया था. सब जूनियर, जूनियर और सीनियर. सब जूनियर में 8 से 12 साल के खिलाड़ी, जूनियर में 12 से 16 साल और सीनियर में 16 साल से लेकर 40 साल के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना था, ताकि उनका प्रतिभा डिस्टिक से निकलकर स्टेट लेवल और स्टेट से नेशनल लेवल तक पहुंच सके.
इसे भी पढ़ें:- हजारीबाग: अन्नपूर्णा देवी और बरकट्ठा विधायक जानकी प्रसाद यादव ने किया करोड़ों रुपयों की योजनाओं का शिलान्यास
स्टेट लेवल मैच खेलने भेजा जाएगा भुवनेश्वर
टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले को भुवनेश्वर भी भेजा जाएगा, जहां स्टेट लेवल टूर्नामेंट का आयोजन होने वाला है. आयोजनकर्ताओं ने कहा कि टूर्नामेंट पूर्ण रूप से सफल रहा, जहां खिलाड़ियों ने अपना पसीना कोर्ट बहाया. उन्होंने कहा कि स्कूल के बच्चों में काफी उत्साह देखने मिला, आने वाले समय में भी इस तरह का आयोजन करवाया जाएगा.
इस टूर्नामेंट में सब जूनियर मिक्स सिंगल में हमाद काजमी, जूनियर मिक्स सिंगल में संगीता साहू, सीनियर सिंगल्स वर्ग में तथागत रॉय, सीनियर डबल्स वर्ग में सौरव सदा विजय रहे. टूर्नामेंट में सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया गया.