हजारीबाग: जिले में उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक समेत अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से समीक्षात्मक बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. बैठक में उपायुक्त ने प्रखंड में चलाए जा रहे विकास योजनाओं की जानकारी लेने के साथ-साथ केंद्र की तरफ से चलाई जानेवाली योजनाएं की जानकारी दी.
इस दौरान मुखिया और पंचायत सेवकों को कहा गया कि वह जिला से योजना लें और उसे धरातल पर उतारें. मौके पर उपायुक्त ने एससीए (विशेष केंद्रीय सहायता) की चर्चा करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के तहत रोजगार, महिला सशक्तिकरण आदि को लेकर लाभुकों को बकरी, मुर्गा पालन आदि योजना का लाभ मुहैया कराते हुए बीडीओ को इसके लिए कैटल शेड उपलब्ध कराने सहित पशुपालन पदाधिकारी को पशुपालन के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने को कहा गया. साथ ही साथ उपायुक्त ने इस दौरान गरीब कल्याण योजना से जुड़े कार्यों की भी समीक्षा की.
ये भी पढ़ें- पूर्वी सिंहभूम: 1 लाख का इनामी नक्सली सुभाष मुंडा गिरफ्तार, कई आपराधिक घटनाओं में था शामिल
इसी कड़ी में हजारीबाग एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में उपायुक्त भी उपस्थित रहे. बैठक में उन्होंने कोरोना काल के दौरान पुलिसकर्मियों के काम का उल्लेख किया और कहा कि उन्होंने विपत्ति के समय जनता की सेवा की है. अब हजारीबाग में कंटेंटमेंट जोन बनाया गया है. जिनमें दो थानों को सील किया गया है और 70 से अधिक पुलिसकर्मी क्वॉरेंटाइन हैं. ऐसे में उनको खुद को बचाते हुए पुलिसिंग करना है. अगर पुलिस सुरक्षित होगी, तभी आम जनता को भी सुरक्षित किया जा सकेगा.