हजारीबागः बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने झारखंड सरकार पर जमकर निशाना साधा है. हजारीबाग में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार हर मोर्चे पर नाकाम साबित हो रही है. राज्य की स्थिति बहुत ही भयावह है. बिजली, सड़क, पानी, स्वास्थ्य की घोर कमी है. सरकार के पास कोई दृष्टि, विजन नहीं है.
ये भी पढ़ेंः Health System in Hazaribag: सांसद जयंत सिन्हा ने शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल का लिया जायजा
दीपक प्रकाश ने कहा कि वर्तमान सरकार सौहार्द्रपूर्ण वातवरण को बिगाड़ने की कोशिश कर रही है. रोजगार देने में विफल रही, कोरोना काल में स्वास्थ्य सुविधा बेहाल रही. लोगो को मूलभूत सुविधाएं बिजली, पानी नहीं मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि सबसे खराब कानून व्यवस्था देश में झारखंड में ही है. यहां की व्यवस्था ने हम सभी को शर्मसार करने का काम किया है. कोई सुरक्षा नाम की चीज नहीं है. आए दिन चोरी, डकैती, अपहरण, हत्याएं, महिलाओं के साथ दुष्कर्म जैसी घटना हो रही हैं. सरकार चुप है. उन्होंने कहा कि आने वाला समय भाजपा का होगा. लोगों के आस भाजपा से ही है.
यूपी चुनाव को लेकर राज्यसभा सांसद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार से वहां की जनता बेहद खुश है. इसलिए फिर से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार ही बनेगी. झारखंड के नेता उत्तर प्रदेश में मदद करने के लिए गए हैं.
हेमंत सरकार हर मोर्चे पर नाकाम, झारखंड में कानून का नाम नहींः दीपक प्रकाश
झारखंड की मौजूदा सरकार हर मोर्चे पर फेल है. यह कहना है राज्यसभा सांसद और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश का. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार की वजह से राज्य की व्यवस्था पूरी तरह से चौपट होती जा रही है.
हजारीबागः बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने झारखंड सरकार पर जमकर निशाना साधा है. हजारीबाग में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार हर मोर्चे पर नाकाम साबित हो रही है. राज्य की स्थिति बहुत ही भयावह है. बिजली, सड़क, पानी, स्वास्थ्य की घोर कमी है. सरकार के पास कोई दृष्टि, विजन नहीं है.
ये भी पढ़ेंः Health System in Hazaribag: सांसद जयंत सिन्हा ने शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल का लिया जायजा
दीपक प्रकाश ने कहा कि वर्तमान सरकार सौहार्द्रपूर्ण वातवरण को बिगाड़ने की कोशिश कर रही है. रोजगार देने में विफल रही, कोरोना काल में स्वास्थ्य सुविधा बेहाल रही. लोगो को मूलभूत सुविधाएं बिजली, पानी नहीं मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि सबसे खराब कानून व्यवस्था देश में झारखंड में ही है. यहां की व्यवस्था ने हम सभी को शर्मसार करने का काम किया है. कोई सुरक्षा नाम की चीज नहीं है. आए दिन चोरी, डकैती, अपहरण, हत्याएं, महिलाओं के साथ दुष्कर्म जैसी घटना हो रही हैं. सरकार चुप है. उन्होंने कहा कि आने वाला समय भाजपा का होगा. लोगों के आस भाजपा से ही है.
यूपी चुनाव को लेकर राज्यसभा सांसद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार से वहां की जनता बेहद खुश है. इसलिए फिर से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार ही बनेगी. झारखंड के नेता उत्तर प्रदेश में मदद करने के लिए गए हैं.