हजारीबागः जिला में अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे के अंदर फायरिंग की दो घटनाएं हुई. रविवार को दिन में एक युवक पर गोली चलाई गई, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं सोमवार को मुफस्सिल थाना अंतर्गत नमन विद्यालय के पास अज्ञात अपराधियों ने बेचने वाले युवक पर गोली चलाई, जो गंभीर रूप से घायल है.
शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत नमन विद्या के नजदीक एक युवक को सोमवार को शाम सात बजे के करीब अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. तत्काल स्थानीय लोगों ने उसे एचएमसीएच अस्पताल लाया. जहां उसका प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया है. लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण उसका इलाज हजारीबाग के ही एक निजी अस्पताल में चल रहा है. गोली पीछे से कंधे में मारी गई है जो सामने सीने से होते हुए निकल गई है. घायल युवक पंचशील कॉलोनी के पास नमन विद्या इलाके के मदनेश प्रसाद का पुत्र धर्मेंद्र चौरसिया है.
इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में अपराधियों का मनोबल बढ़ा, गोली मारकर की युवक की हत्या
गोली किसने और क्यों मारी, इसकी जांच जारी
घायल युवक धर्मेंद्र चौरसिया ने बताया कि वह नमन विद्या के पास अपना चाय दुकान चलाता है. वह दुकान पर था तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधी आए और पीछे से पीठ में गोली मारकर फरार हो गए. क्यों उसे गोली मारी और गोली मारने वाले कौन थे इसके बारे में वह कुछ भी बताने से असमर्थ है. घटना के पीछे का क्या कारण है इसके बारे में अभी भी पुलिस कहने की स्थिति में नहीं है. वहीं घटना को लेकर गस्ती तेज कर दिया गया है. लेकिन पुलिस के पास किसी भी तरह की जानकारी अब तक हाथ नहीं लगी है.