बड़कागांव, हजारीबाग: बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमित को देखते हुए बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने रांची स्थित राजेंद्र मेडिकल कॉलेज रिम्स में जाकर अपना टेस्ट करवाई. टेस्ट में अंबा प्रसाद की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
कोरोना के डर से नहीं बैठ सकती घर
वहीं, विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि संक्रमण महामारी करोना के डर से मैं घर में छुप कर बैठ नहीं सकती हूं. क्षेत्र में जनता की बहुत सारी समस्याएं हैं. मैं हर समस्याओं का समाधान करने का प्रयास कर रही हूं. क्षेत्र की जनता का स्नेह एवं प्यार हमेशा इसी तरह मेरे ऊपर बना रहे. मैं यही कामना करती हूं.
इसे भी पढ़ें-धनबादः FCI ने मजदूरों को नौकरी से निकाला, श्रमिकों ने अर्द्धनग्न होकर किया प्रदर्शन
एनटीपीसी के विरुद्ध रोजगार की मांग
ज्ञात हो कि इन दिनों विधायक अंबा प्रसाद ग्रामीणों की तरफ से किए जा रहे एनटीपीसी के विरुद्ध रोजगार की मांग को लेकर आंदोलन में भागीदारी निभाते हुए ग्रामीणों का सहयोग कर रही हैं. इन आंदोलनों में ग्रामीणों से मिलना जुलना लगातार बनी हुई है .यही कारण है कि विधायक ने अपने आप को कोरोनावायरस का जांच करवा सुरक्षित बना रही हैं.
ग्रामीण कर रहे आंदोलन
एनटीपीसी के विरुद्ध बड़कागांव प्रखंड के कई गांव में इन दिनों ग्रामीणों की तरफ से रोजगार की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. आंदोलन स्थलों पर विधायक अंबा प्रसाद का आना जाना लगा हुआ है. यही कारण से विधायक ने कोरोना वायरस के लिए जांच करवा कर अपने को सुरक्षित बनाई है.