हजारीबाग: वंदे भारत अभियान के तहत कई छात्र विदेश से शहर लौटे है, जिसमें दो छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ये दोनों किर्गिस्तान से भारत पहुंचे थे, जिन्हें हजारीबाग के ए.के. इंटरनेशनल होटल में क्वॉरेंटाइन किया गया था.
लगभग 7 दिनों के बाद जब इन छात्रों का कोरोना टेस्ट किया गया इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. फिलहाल दोनों छात्रों को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया है.
जिन दो छात्रों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है उसमें से एक युवक है और एक युवती है. दोनों ही मेडिकल के छात्र हैं. पॉजिटिव आने के बाद पूरे छात्रों के बीच में संशय बन गया है कि ये दोनों छात्र किसके संपर्क में आए थे. जिला प्रशासन फिलहाल सभी छात्रों का टेस्ट कराएगी.
पढ़ें:झारखंड में शुक्रवार को मिले कोरोना के 69 मरीज, कुल मरीजों की संख्या हुई 2703
भारत में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है. देश में अबतक 6,44,441 मरीज आ चुके हैं, जिसमें 2,35,489 एक्टिव केस हैं. देश में 3,90,252 मरीज ठीक हो चुके हैं. देश में अब तक 18,597 लोगों की मौत कोरोना के कारन हो चुका है. झारखंड में भी लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ते जा रही है. राज्य में अब तक 2001 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है. फिलहाल, झारखंड में सिर्फ 687 एक्टिव कोरोना के केस हैं. वहीं राज्य में कुल कोरोना मरीजों में 2001 सिर्फ प्रवासी मजदूर हैं.