हजारीबाग: बीएसएफ सेंटर मेरू के रानी लक्ष्मीबाई परेड ग्राउंड में सोमवार को आकर्षक दीक्षांत परेड का आयोजन किया गया. इस अवसर पर 480 नव आरक्षकों को संविधान की रक्षा के लिए समर्पित होने और राष्ट्र की एकता, अखंडता और संप्रभुता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई.
यह भी पढ़ें: बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया, 12 करोड़ की हेरोइन बरामद
पिछले 38 सप्ताह से हजारीबाग के अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण स्थल बीएसएफ मेरू में प्रशिक्षण ले रहे नव आरक्षकों ने प्रशिक्षण पूरा होने के बाद देश सेवा की शपथ ली. बीएसएफ आईजी डेनियल अधिकारी ने परेड की सलामी ली. इस दौरान कई वरिष्ठ अधिकारियों ने नव आरक्षकों का हौसला बढ़ाया.
देश के अलग-अलग हिस्सों में होंगे तैनात: परेड में देश के कोने-कोने से बैच नंबर 158, 159, 160 के जवान शामिल हुए. इससे पहले अतिथियों ने परेड का निरीक्षण किया. उन्होंने प्रशिक्षण का महत्व भी बताया. उन्होंने उनकी जिम्मेदारी, समर्पण और कर्तव्य परायणता के बारे में बताया. शपथ लेने के बाद नव आरक्षकों को देश की सेवा के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में भेजा जाएगा. जिसमें वे नक्सल विरोधी अभियान, चुनाव, सीमा सुरक्षा, अवैध ड्रग्स व्यापार, अवध हथियार व्यापार और अन्य क्षेत्रों में काम करेंगे.
पूरा माहौल देशभक्तिमय: बीएसएफ बैंड की धुन के साथ भव्य पारंपरिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम ने पूरे माहौल को देशभक्ति से भर दिया. भारत माता के जयकारों के साथ नव आरक्षकों ने तिरंगे झंडे के नीचे देश की एकता और अखंडता की शपथ ली. मुख्य अतिथि महानिरीक्षक डेनियल अधिकारी ने अपने संबोधन में नव आरक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि दीक्षांत परेड के बाद वे औपचारिक रूप से सीमा सुरक्षा बल के सदस्य बन गये हैं, जो भारत की प्रथम रक्षा पंक्ति है. फोर्स में कर्तव्य निर्वहन के लिए पहला कदम उठाने जा रहे हैं. उन्होंने नव आरक्षकों के माता-पिता और परिवार के सदस्यों को भी बधाई दी और कहा कि आपने अपने बेटों को सीमा सुरक्षा बल में भेजकर देश की सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. देश आपके योगदान को कभी नहीं भूल सकता.
नव आरक्षकों के लिए खुशी का पल: प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले नव आरक्षकों ने कहा कि यह उनके लिए बेहद खुशी का पल है कि वे अब देश की सेवा के लिए तैयार हैं. 38 सप्ताह की कठोर तपस्या के बाद हमें प्रशिक्षण मिला है. देश की सेवा करना प्रत्येक भारतीय का दायित्व होना चाहिए. हम सीमा सुरक्षा करने जा रहे हैं, इसलिए हम बहुत उत्साहित हैं.